ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय की फिल्म ‘संजू’ से अबू सलेम नाराज, फिल्म मेकर्स को भेजा नोटिस

गलत तरीके से छवि पेश करने का आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय दत्त की बायोपिक 'संजू' पर गैंगस्टर अबू सलेम ने आपत्ति जताई है. जेल में बंद सलेम ने फिल्म के निर्माताओं को कानूनी नोटिस भिजवाया है. सलेम ने आरोप लगाया है कि फिल्म में उसके बारे में गलत सूचना दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

15 दिन में सलेम ने मांगा जवाब

सलेम ने फिल्म के निर्माता-निर्देशक राजकुमार हिरानी और विधु विनोद चोपड़ा के खिलाफ नोटिस जारी कर 15 दिन में जवाब देने को कहा है. अगर ये लोग नोटिस का जवाब नहीं देते और माफीनामा पब्लिश नहीं करते हैं तो इनके खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाने की भी धमकी दी है.

बॉलीवुड स्‍टार संजय दत्‍त की जिंदगी पर बनी फिल्‍म ‘संजू’ को बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त रिपॉन्‍स मिला है. फिल्‍म की कमाई 300 करोड़ रुपये से ऊपर पहुंच चुकी है. 
गलत तरीके से छवि पेश करने का आरोप
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गलत तरीके से छवि पेश करने का आरोप

मुंबई बम धमाकों का दोषी सलेम का कहना है कि फिल्‍म 'संजू' में उसके किरदार को गलत तरीके से पेश किया गया है. और उसके बारे में गलत जानकारी दी गई है. खबरों के मुताबिक, सलेम ने फिल्‍म के उस सीन पर आपत्‍ति जताई है, जिसमें संजू का करेक्टर निभा रहे रणबीर कपूर यह कहते हैं कि उन्‍हें हथियारों की सप्‍लाई सलेम से जुड़े कुछ लोगों ने की थी.

सलेम ने कहा है कि उनका कोई भी साथी इस तरह से हथियार और गोला बारूद की सप्‍लाई नहीं करता है. अबू सलेम को 2005 में पुर्तगाल से प्रत्यर्पण करवा कर भारत लाया गया था. सलेम नवी मुंबई की तलोजा जेल में उम्र कैद काट रहा है.

ये भी पढ़ें-‘संजू’ के बाद अब राम गोपाल वर्मा बनाएंगे संजय दत्त पर ‘असली’ फिल्म

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×