फिल्मी जगत में अपनी कभी न मिटने वाली छाप छोड़ने वाले एक्टर इरफान खान अब इस दुनिया में नहीं रहे. उनके निधन की खबर मिलते ही पूरे देशभर में शोक की लहर दौड़ पड़ी. क्योंकि इरफान ने अपने अभिनय के जरिए हर वर्ग के लोगों के दिलों को छुआ था. इरफान सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि दुनियाभर में फेमस थे. इसीलिए विदेशी मीडिया और हॉलीवुड ने भी उनके निधन पर दुख जाताया.
हॉलीवुड राइटर पीटर ब्रैडशॉ ने इरफान खान के निधन पर दुख जताया और उन्हें दिल छू देने वाला एक्टर बताया. उन्होंने इरफान के व्यक्तित्व की भी तारीफ की. पीटर ने अपने ट्विटर हैंडल पर द गार्डियन का एक आर्टकल शेयर किया है. जिसमें उन्होंने इरफान खान को लेकर बातचीत की है.
इरफान खान ने हॉलीवुड फिल्म जुरासिक वर्ल्ड में भी काम किया था. इरफान के निधन की खबर मिलते ही इस फिल्म के डायरेक्टर कॉलिन ट्रेवोरो ने भी ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि इरफान को खोने की खबर से गहरा दुख हुआ. कॉलिन ने इरफान को एक विचारों से भरपूर और अपने चारों ओर खुशियां लेकर चलने वाला शख्स बताया.
अपनी फिल्म द वॉरियर में इरफान खान को कास्ट करने वाले ब्रिटिश फिल्ममेकर आसिफ कपाडिया ने भी इरफान के निधन पर दुख जताया. कपाडिया ने इरफान की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- 'लव यू इरफान भाई'...
ब्रिटिश एक्टर रिज अहमद ने भी इरफान के निधन पर दुख जताया और उन्होंने एक महान एक्टर बताया. रिज ने कहा कि इरफान हमारे वक्त के एक महान एक्टर थे. मैं इरफान से कभी नहीं मिला, लेकिन वो मेरे लिए एक प्रेरणा और मेरे हीरो हैं.
अमेरिकन फिल्म मेकर एवा डुवेर्नी ने ट्विटर पर इरफान को लेकर कहा कि वो हमेशा अपनी फिल्मों में जिंदा रहेंगे. उन्होंने खुद को इरफान खान का बड़ा फैन बताया. एवा ने लिखा- 'काफी जल्दी चले गए, जब वो परदे पर होते थे तो आप अपनी नजरें फिल्म से नहीं हटा सकते थे.'
फिल्म 'राइज ऑफ गार्डियन्स' और 'स्पाइडर मैन- इनटू द स्पाइडरवर्स' के डायरेक्टर पीटर रैमसे ने भी एवा के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि वो इस खबर से स्तब्ध हैं. उन्होंने इरफान को एक कमाल का एक्टर बताया.
हॉलीवुड के अलावा इरफान खान के निधन की खबर विदेशी मीडिया पर भी छाई रही. न्यूयॉर्क टाइम्स, गार्डियन और बीबीसी समेत तमाम विदेशी मीडिया चैनलों और अखबारों ने उनकी मौत को मौत को फिल्मी जगत का बड़ा नुकसान बताया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)