बॉलीवुड के स्टार एक्टर इरफान खान के फैंस के लिए एक बहुत ही अच्छी खबर है. इरफान जो इस वक्त लंदन में "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं, जल्द ही स्वदेश आ सकते हैं. ऐसी खबरें हैं कि उस दिवाली इरफान भारत में ही रहेंगे और अपने परिवार के साथ मुंबई में दिवाली मनाएंगे. पहले ये चर्चा थी कि इरफान दिवाली के बाद ही भारत लौटेंगे लेकिन अब इंग्लिश अखबार मिड-डे की खबर है कि वो 10 दिन के लिए अपने घर आ रहे हैं.
मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ‘’इरफान खान अपने नासिक स्थित फार्म हाउस में परिवार संग दिवाली मनाएंगे. ये एक्टर का 10 दिन का ट्रिप होगा. जिसके बाद वो वापस अपने मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लंदन लौट जाएंगे.’’
दरअसल इरफान को लंदन इसलिए वापस लौटना पड़ेगा क्योंकि अभी तक डॉक्टर्स ने उन्हें क्लीनचिट नहीं दी है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि अगले साल मार्च तक वो पूरी तरह फिट होकर मूवी सेट्स पर लौट सकेंगे. हालांकि गंभीर बीमारी से जूझ रहे इरफान को आगे भी डॉक्टरों की गाइडलाइन्स फॉलो करनी होंगी.
फिल्म इंडस्ट्री में इरफान की वापसी का बेसब्री से इंतजार हो रहा है. उनके नाम से जुड़े प्रोजेक्ट जैसे हिंदी मीडियम-2 और उधम सिंह की बायोपिक पर अभी काम शुरू करना है.
ट्वीट कर इरफान ने बताई थी बीमारी
साल 2018 की शुरुआत में मार्च महीने में इरफान ने खुद अपनी बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. इरफान ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि, “जिंदगी में अचानक होने वाली चीजें हमें बढ़ने में मदद करती हैं. बीते कुछ दिन ऐसे ही रहे. मुझे न्यूरो-एंडोक्राइन ट्यूमर है, इस बात को मानना काफी मुश्किल रहा. लेकिन जो प्यार और ताकत मेरे आसपास और खुद मेरे भीतर से महसूस हुई है, उससे एक उम्मीद जगी है. इस सफर में फिलहाल मुझे देश से बाहर जाना है. मैं आपसे कहना चाहता हूं कि दुआएं करते रहिएगा. वैसे न्यूरो शब्द हमेशा दिमाग से जोड़कर नहीं देखना चाहिए. आप गूगल करके भी इस बारे में रिसर्च कर सकते हैं ;-). जिन लोगों को मेरे मैसेज का इंतजार था, उन्हें बता दूं कि मैं भी उम्मीद करता हूं कई-कई कहानियों के साथ लौटने की.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)