ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म हिट हो न हो, लेकिन 2017 में इन जोड़ियों ने धमाल मचा दिया

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड साल 2017 में कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियों के चलते ऑन-स्क्रीन रोमांस को बढ़ाने में कामयाब रहा है.

ये साल जब खत्म होने वाला है तो आइए एक नजर डालते हैं बॉलीवुड की उन हिट जोड़ियों पर:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1. ‘रईस’ में शाहरूख और माहिरा खान

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘रईस’ में शाहरुख खान और माहिरा खान 
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब)

बॉलीवुड के बादशाह और पाकिस्तानी हसीना माहिरा खान के एक साथ आने पर आप इसके अलावा कुछ और उम्मीद नहीं करते कि स्क्रीन पर जादू बिखरेगा. और इन दोनों ने फिल्म में कई दृश्यों में स्क्रीन पर आग भी लगाई. ‘रईस’ के गानों में इस जोड़ी को नोटिस किया गया, खासतौर पर ‘जालिमा’ और ‘उड़ी-उड़ी जाए’ में.

2. ‘फिल्लौरी’ में अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘फिल्लौरी’ में दिलजीत दोसांझ और अनुष्का शर्मा
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब)

रोमांस को एक नए अंदाज में पेश करने वाली फिल्म ‘फिल्लौरी’ ने एक नई जोड़ी भी दी, अनुष्का शर्मा और दिलजीत दोसांझ की. भले ही पर्दे पर उनका रोमांस परवान नहीं चढ़ा, लेकिन उनकी केमिस्ट्री ने लोगों का दिल जीत लिया. खास तौर पर ‘दम दम दम है दुआ’ गीत में दो दिलों के प्यार को खूबसूरती से पेश किया गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

3. ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘मेरी प्यारी बिंदु’ में आयुष्मान खुराना और परिणीति चोपड़ा
(फोटो: ट्विटर)

आयुष्मान और परिणीति की शानदार केमिस्ट्री ने मुझे थोड़े समय के लिए ही सही, लुभाया जरूर. हां, मैं ये समझ नहीं पाई कि आखिर बिंदु वैसी क्यों है जैसी वो है? और अभिमन्यु उसकी उल-जुलूल मांग, फैसलों और अंतर्विरोधों को स्वीकार क्यों करता है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

4. ‘राब्ता’ में सुशांत सिंह राजपूत और कृति सैनन

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘राब्ता’ कृति सेनन और सुशांत सिंह राजपूत
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब)

‘राब्ता’ में सुशांत और कृति के बीच की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ही इस बकवास फिल्म में देखने लायक चीज थी. कृति और सुशांत प्यारे, करिश्माई और मजेदार हैं. अगर कहानी और निर्देशन में दम होता और ये दोनों कहीं बेहतर कर सकते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

5. ‘हिंदी मीडियम’ में सबा कमर और इरफान खान

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ में इरफान खान और सबा कमर
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब)

‘हिंदी मीडियम’ में इरफान और सबा कमर की जोड़ी खूब कामयाब रही. मीता (सबा) और राज (इरफान) एक-दूसरे से कई मायनों में अलग होते हुए भी किस तरह एक-दूसरे से जुड़ते हैं, ये हमें प्यार के बारे में कई चीजें सिखा जाता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

6. ‘अ जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिज

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘ए जेंटलमैन’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडीज
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब) 

‘अ जेंटलमैन’ फिल्म में सिद्धार्थ और जैकलीन दर्शकों को सीट से बांधे रखते हैं. जैकलीन और सिद्धार्थ को एक साथ देखना मजेदार है, लेकिन फिल्म में बात तो सिर्फ इतने से नहीं बनती.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

7. ‘काबिल’ में यामी गौतम और ऋतिक

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
्म ‘काबिल’ ऋतिक रोशन और यामी
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब) 

घिसी-पिटी प्रेम कहानी के अलावा ‘काबिल’ में कुछ नया था तो बस यही जोड़ी- यामी और ऋतिक. इन दोनों के रोमांटिक दृश्यों को दर्शकों ने खूब पसंद किया और अगर फिल्म को कुछ तारीफ मिली तो बस इसी जोड़ी की बदौलत.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

8. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ में अर्जुन कपूर और श्रद्धा कपूर
(फोटो: ट्विटर

उबाऊ, जबरन, घिसी-पिटी. ‘हाफ गर्लफ्रेंड’ बस यही थी. माधव और रिया की ना तो कहानी में और ना ही शख्सियत में गहराई थी. संवाद हास्यास्पद थे और दोनों को ही देखकर खीझ पैदा होती थी. लेकिन शायद इसी वजह से दर्शक मान लेते हैं कि दोनों की जोड़ी जम रही थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

9. ‘शादी में जरूर आना’ में राजकुमार राव और कृति खरबंदा

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘शादी में जरूर आना’ में कृति खरबंदा और राजकुमार राव
(फोटो: फेसबुक

प्यार, दिल का टूटना, जलन, बेइज्जती, बदला, मिलन. सत्तू और आरती का रोमांस इसी तरह आगे बढ़ता है. हां, साथ में नाटकीयता, दहेज और भ्रष्टाचार भी है. फिल्म भले ही मुझे पसंद नहीं आई लेकिन राजकुमार राव और कृति खरबंदा का काम पसंद आया. उन दोनों की जोड़ी बनावटी नहीं लग रही थी और इसी से मैं प्रभावित हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

10. ‘करीब-करीब सिंगल’ में इरफान खान और पार्वती

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘करीब-करीब सिंगल’ में इरफान खान और पार्वती
(फोटो: यूट्यूब स्क्रीन ग्रैब)

एक परिपक्व प्रेम कहानी में जब भी मैं योगी और जया को एक साथ देखती, मुझे प्यार से और ज्यादा प्यार होने लगता. कोई जज्बाती रोमांस नहीं, चॉकलेट नहीं, फूल नहीं फिर भी उनके रोमांस में सच्चाई और नयापन था. योगी और जया एक-दूसरे के विपरीत हैं लेकिन जिस खूबसूरती से एक-दूसरे को प्रभावित करते हैं, उसे शब्दों में बयान करना मुश्किल है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

11. ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन और मानव कौल

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘तुम्हारी सुलु’ में विद्या बालन और मानव कॉल
(फोटो: ट्विटर)

सुरेश त्रिवेणी की ‘तुम्हारी सुलु’ में प्यार करने लायक कई चीजें हैं. हंसी के ठहाके, सच्चाई, बिना ज्ञान दिए स्त्रीवाद की वकालत. लेकिन सबसे प्यारा है वो जोड़ा जो अपनी केमिस्ट्री से आपका दिल जीत लेता है. मानव कौल और विद्या बालन की ‘तुम्हारी सुलु’ ऐसी फिल्म है जो बताती है कि शादी सिर्फ बराबरी, प्यार और एक-दूसरे को सहयोग पर टिक सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

12. ‘बरेली की बर्फी’ में आयुष्मान खुराना और कृति सैनन

बॉलीवुड साल 2017 की कुछ अजीब तो कुछ शानदार जोड़ियां
फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ में कृति सेनन, राजकुमार राव और आयुष्मान खुराना
फोटो: फेसबुक

ऐसा नहीं कि हमने छोटे शहर का रोमांस पहले नहीं देखा, लेकिन ‘बरेली की बर्फी’ में ये थोड़ा हटके था. आयुष्मान एक ऐसे ठुकराए हुए प्रेमी की भूमिका में सहज दिख रहे थे जो किसी भी तरह लड़की का प्यार पाना चाहता है. लेकिन कृति ने अपने बूते पर कहानी में दम पैदा कर दिया था. पंकज त्रिपाठी, सीमा पाहवा और राजकुमार राव के साथ ने कृति का काम आसान भी कर दिया था. आयुष्मान और कृति एक साथ अच्छे दिख रहे थे लेकिन ‘नज्म नज्म’ गीत ने उनकी केमिस्ट्री को एक अलग स्तर पर पहुंचा दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×