ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेरिका के फिल्म फेस्टिवल में दिखाई गई राजकुमार राव की ‘न्यूटन’  

अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट में प्रदर्शित हुई राजकुमार राव अभिनीत ‘न्यूटन’  

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत की ओर से विदेशी भाषा की कैटेगरी में ऑस्कर अवॉर्ड-2018 के लिए नॅामिनेट हुई फिल्म 'न्यूटन' का लॉस एंजिलिस में प्रीमियर हुआ.

31वें अमेरिकन फिल्म इंस्टीट्यूट (AFI) फेस्टिवल-2017 में ये फिल्म दिखाई गई. एक बयान के मुताबिक, अमित मासुरकर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म इस फिल्म फेस्टिवल में वर्ल्ड सिनेमा कैटेगरी के लिए चुनी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकुमार राव, अंजलि पाटिल, पंकज त्रिपाठी और रघुबीर यादव की प्रमुख भूमिकाओं वाली ये फिल्म माओवाद और लोकतंत्र से संबंधित मुद्दों पर आधारित है. फिल्म में राजकुमार राव ने एक सरकारी अधिकारी की भूमिका निभाई है जो जान खतरे में डालकर माओवाद प्रभावित इलाके में चुनाव कराते हैं.

यहां AFI फेस्टिवल में हमारी फिल्म को दिखाया जाना बहुत सम्मान की बात है. इस फेस्टिवल की सबसे बड़ी खासियत ये है कि दर्शकों के लिए ये फ्री है.
अमित मासुरकर, फिल्म डायरेक्टर

बता दें कि 'न्यूटन' भारत में सितंबर में रिलीज हुई थी और इस साल की शुरुआत में 67वें बर्लिन फिल्म फेस्टिवल 2017 में इसका वर्ल्ड प्रीमियर हुआ था. फिल्म ने 41वें हॉन्गकॉन्ग फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का जूरी प्राइज भी जीता था.

(-इनपुट IANS से)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×