वरुण धवन की फिल्म 'अक्टूबर' ने बॉक्स ऑफिस पर धीमी ओपनिंग के बाद दूसरे दिन यानी शनिवार को 7.47 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने दो दिन में कुल 12.51 करोड़ की कमाई की. 35-40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म से रविवार को भी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है.
क्या है फिल्म की कहानी
फिल्म में डैन (वरुण धवन) एक युवा होटल मैनेजमेंट ट्रेनी है, जो हमेशा अपने सीनियर्स से परेशान रहता है. वो होटल में अपने लॉन्ड्री के काम से खुश नहीं है. ऐसे में उसके साथ काम करने वाली शिउली (बनीता संधू) के साथ अचानक हुई एक ट्रेजडी उसे पूरी तरह हिलाकर रख देती है.
फिल्म की राइटर जूही चतुर्वेदी को बेहतरीन स्क्रिप्ट लिखने का क्रेडिट जाता है. उन्होंने हर सीन को इतना जीवंत बना दिया है कि कहानी को देखते हुए हम अपनी जिंदगी की यादों में खोने लगते हैं, और फिल्म के साथ दिल से जुड़ाव महसूस करते हैं.
शूजित सरकार के निर्देशन में वरुण धवन ने किरदार के मुताबिक कमाल की एक्टिंग की है. फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली बनीता संधू ने डेब्यू के लिहाज से एक गैरमामूली और मुश्किल किरदार का चुनाव किया, लेकिन अपने प्रदर्शन से उसमें पूरी तरह खरी उतरी. शिउली की मां के किरदार में गीतांजलि राव ने बेहतरीन काम किया है.
बेशक, 'अक्टूबर' सभी तरह के दर्शकों के लिए नहीं है, खासकर उन लोगों के लिए बिल्कुल नहीं, जिन्हें बॉलीवुड के मेलोड्रामा और हाई वोल्टेज एक्शन देखना पसंद हैं. लेकिन अगर आप ऐसा कुछ देखना चाहते हैं, जो लीक से हटकर हो और आपके दिल को छू जाए, तो ये फिल्म देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें - नेशनल अवॉर्ड का ऐलान, श्रीदेवी बेस्ट एक्ट्रेस, न्यूटन बेस्ट फिल्म
‘गाल नी कडनी’ के सिंगर परमीश वर्मा पर जानलेवा हमला, गोली मारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)