हमसे जुड़ें
ADVERTISEMENTREMOVE AD

PM Narendra Modi फिल्म का ट्रेलर और गाने यूट्यूब से हुए ‘गायब’

बता दें कि चुनाव आयोग ने इस फिल्म की रिलीज पर लोकसभा चुनाव खत्म होने तक रोक लगा रखी है

Published
PM Narendra Modi फिल्म का ट्रेलर और गाने यूट्यूब से हुए ‘गायब’
i
Hindi Female
listen
छोटा
मध्यम
बड़ा

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बायोपिक, जिसमें बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबेरॉय ने पीएम मोदी का रोल निभाया है, उसका ट्रेलर और गाने यूट्यूब से गायब हो गए हैं. इस बायोपिक का ट्रेलर सर्च करने पर इससे जुड़ी कई वीडियो तो यूट्यूब पर हैं लेकिन ऑफिशियल ट्रेलर और गाने नहीं मिल रहे हैं. बता दें कि चुनाव आयोग ने इस फिल्म की रिलीज पर लोकसभा चुनाव खत्म होने तक रोक लगा रखी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी का ट्रेलर मार्च महीने में रिलीज किया गया था. रिलीज के बाद से ही ये फिल्म विपक्षियों के निशाने पर थी. इस फिल्म को लेकर कई दलों ने सवाल उठाए थे और रिलीज पर रोक की मांग की थी. विपक्षी दलों ने यहां तक आरोप लगाया था कि इसका रिलीज आचार संहिता का उल्लंघन होगा.

हालांकि, चुनाव आयोग के इस फैसले के खिलाफ फिल्म निर्माता सुप्रीम कोर्ट गए थे और कोर्ट ने आयोग से फिल्म देखने के बाद रिपोर्ट मांगी है.

सर्च करने पर कहीं नहीं दिख रहा ट्रेलर

पीएम नरेंद्र मोदी के ट्रेलर के लिंक पर क्लिक करने पर स्क्रीन पर कुछ ऐसा नजर आता है. ये ट्रेलर गूगल सर्च पर भी नहीं मिल रहा है. न ही इसके गाने यूट्यूब पर दिख रहे हैं.

यूट्यूब से फिल्म का ट्रेलर और गाने गायब होने पर अभी तक विवेक ओबेरॉय या फिल्म से जुड़े किसी भी शख्स ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है. इससे पहले आई ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ का ट्रेलर भी ऐसे ही गायब हो गया था. लेकिन वो कुछ टेक्निकल फॉल्ट की वजह से खिसक कर सर्च लिस्ट में नीचे चला गया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन है इसके पीछे?

ऐसा माना जा रहा है कि इस ट्रेलर के गायब होने के पीछे चुनाव आयोग हो सकता है. ऐसा इसलिए कि आयोग ये बात कह चुका है कि फिल्म से जुड़ा कोई भी मैटेरियल जिसमें चुनाव लड़ने वाले कैंडिडेट का प्रचार हो, उसकी तस्वीर या वीडियो दिख रही हो. उसे किसी भी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर न दिखाया जाए ये आचार संहिता को प्रभावित कर सकता है.

इस फिल्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन के संघर्षों को दिखाया गया है, जिसमें उनके बचपन से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक के सफर की कहानी है. इस फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है, वहीं संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
और खबरें
×
×