ADVERTISEMENTREMOVE AD

जल्द वेब सीरीज में नजर आएंगी ऋचा चड्ढा, ‘इनसाइड एज-2’ पर काम शुरू

व्यापार, ग्लैमर, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया पर फोकस है इस वेब सीरीज की कहानी

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फुकरे रिटर्न्स में अपनी शानदार एक्टिंग से लाखों फैंस का दिल जीतने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा जल्द ही वेब सीरीज में नजर आने वाली हैं. वेब सीरीज 'इनसाइड एज' के सेकंड सीजन के लिए ऋचा इसके निर्माताओं के साथ बातचीत कर रही हैं और इस पर काम शुरू हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्रिकेट पर आधारित कहानी

'इनसाइड एज' की कहानी क्रिकेट और उसके अंधेरे पहलू पर आधारित है, जिसमें इसके इर्द-गिर्द घूमती व्यापार, ग्लैमर, मनोरंजन और राजनीति की दुनिया भी शामिल है. यह भारत की पहली अमेजॉन ऑरिजनल वेब सीरीज थी.अभिनेत्री ने एक ट्विटर यूजर की पोस्ट के जवाब में इसके दूसरे सीजन को लेकर खुलासा किया.

फरहान अख्तर की वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में ऋचा के साथ विवेक ओबरॉय, संजय सूरी, अगंद बेदी, सयानी गुप्ता, मनीष गिरिऔर साराह जेन-डायस भी नजर आएंगे.

ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा था, "दोबारा 'इनसाइड एज' देख रहा हूं और जरीना को देखकर मुझे मेरी खोई हुई ताकत फिर से मिल गई है और मैं जान गया हूं कि बाधाओं के बावजूद, आप एक विजेता हो सकते हैं. इस भूमिका को इतने शानदार ढंग से निभाने के लिए धन्यवाद ऋचा चड्ढा, आपने जरीना के किरदार को खास बना दिया."

इस पर ऋचा ने कहा, "ओह मैन! 'इनसाइड एज' सीजन 2 पर चर्चा के लिए अभी मुलाकात की. मैं इसके लिए और इंतजार नहीं कर सकती."

ये भी पढे़ं- ऋचा चड्ढा ने अपने ही फैंस को क्यों लगाई जमकर लताड़?

अपने प्रेमी फजल पर गर्व है ऋचा को

हाल ही में फिल्म '3 स्टोरीज' में नजर आईं अभिनेत्री ऋचा चड्ढा का अपने प्रेमी अली फजल के बारे में कहना है कि उन्हें उन पर गर्व है. लेकिन अली और अपने संबंधों के बारे में उन्हें बात करना पसंद नहीं है.

उन्होंने कहा, “मुझे अपने रिश्ते और संभावित शादी के बारे में चर्चा करना पसंद नहीं है. ये सुर्खियां बनती हैं और मुझे ये बिल्कुल पसंद नहीं. ऋचा आने वाले दिनों में सुधीर मिश्रा की फिल्म ‘दास देव’ में नजर आने वाली हैं. यह राजनीतिक बैकग्राउंड पर आधारित एक रोमांटिक थ्रिलर है.”

ये भी पढे़ं- पहले दिन की कमाई में सलमान-ऋतिक को पछाड़ गया ‘बागी-2’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×