सुपरस्टार सलमान खान की एक्टिंग के बारे में शायद ही कुछ कहने को बाकी रह गया हो, लेकिन उनमें एक और हुनर है, जिससे ज्यादातर लोग वाफिक नहीं होंगे. सलमान गजब की पेंटिंग भी बनाते हैं. अगर यकीन न हो, उनके ड्राइंगरूम पर एक नजर डालिए.
सलमान खान के बांद्रा वाले गैलेक्सी अपार्टमेंट के ड्रॉइंग रूम की दीवार पर मोनोक्रोम इंक, एक्रिलिक और चारकोल से रफ टेक्सचर पर बनी पेंटिंग लगी हैं. इन्हें सलमान ने बनाया है. ईसा मसीह की पोट्रेट, नकाब के पीछे छिपा एक महिला का चेहरा, पवित्रता का अहसास कराते कुछ और चेहरे. इन्हें देखने से पता चलता है कि पिछले एक दशक से अधिक समय में कभी-कभार पेंटिंग करने वाले सलमान कितना लंबा सफर तय कर चुके हैं.
इस पर उनके पिता सलीम खान ने बताया, ''सलमान पर जब जुनून सवार होता है, तभी वह पेंटिंग करते हैं.’'
उन्होंने कहा, ''जब सलमान इंस्पायर्ड फील करते हैं या जब मूड में होते हैं, तो ब्रश उठाते हैं. वह इस घर में या पनवेल के फार्महाउस में पेंटिंग करते हैं.''
सलीम खान ने बतौर आर्टिस्ट बेटे के इस फन में आगे बढ़ने के कसीदे नहीं पढ़े. उन्होंने बस इतना कहा, ‘’सलमान अगर एक्टर नहीं होते, तो शायद आर्टिस्ट होते.’’ सलमान की पेंटिंग देखने के बाद आपको यह बात गलत नहीं लगेगी. फिल्मी सितारों के प्रति पूर्वग्रह नहीं होता तो शायद उनके मोनोक्रोम पोट्रेट्स को पेंटिंग की दुनिया के लोग उम्दा आर्ट वर्क बताते.
कम से कम मैं तो उनकी बनाई ब्लैक इमेज पर बोल्ड स्ट्रोक को देखकर इसी नतीजे पर पहुंचा. सलमान जब टीनएजर थे, तब वह सिर्फ स्केच बनाते थे. कैनवास पर पेंटिंग उन्होंने आर्ट स्टूडेंट नीलेश वेडे के मार्गदर्शन में सीखा. अब तक सलमान की बनाई कई कैनवास पेंटिंग की नीलामी हो चुकी है. इनसे जो भी कमाई होती है, वह उनके एनजीओ बीइंग ह्यूमन के पास जाती है.
सलमान के शुरुआती आर्ट वर्क्स में गौतम बुद्ध, जीजस क्राइस्ट और भगवान शिव की पेंटिंग्स शामिल हैं. इनकी थीम शायद धर्मनिरपेक्षता है.
एक बार खबर आई थी कि सलमान की मां और बेटे की एक कैनवास पेंटिंग के लिए किसी नीलामी में 20 लाख रुपये की बोली लगी, तो उन्होंने उसे वापस ले लिया था. बाद में वह पेंटिंग 2.5 करोड़ रुपये में बिकी.
सलमान ने फिल्म कम्युनिटी में अपनी बनाई पेंटिंग्स हेलेन, श्रीदेवी और बोनी कपूर और राज कपूर की एक ब्लैक एंड वाइट पोट्रेट उनके पोते रणबीर कपूर को गिफ्ट की है. गजनी के रिलीज होने के बाद सलमान ने उसमें आमिर खान की इमेज को भी कैनवास पर उतारा था.
उनकी एक पेंटिंग फिल्म हम दिल दे चुके सनम की याद दिलाती है. इसमें सलमान और ऐश्वर्या ने काम किया था. बजरंगी भाईजान की थीम पर भी उन्होंने एक कैनवास पेंटिंग बनाई है, जिसे उन्होंने फिल्म की हिरोइन करीना कपूर को गिफ्ट किया था.
मैंने अपनी अब तक की लाइफ में कई फिल्म आर्टिस्ट की बनाई पेंटिंग देखी है. इनमें डिंपल कपाड़िया की कुछ कैनवास पेंटिंग भी शामिल हैं. उनके बारे में डिंपल ने कहा था, ''मैं अभी पेंटिंग सीख रही हूं.’'
उन्होंने मुझे बताया था, ''मैं सिर्फ संडे को पेंटिंग करती हूं. परिवार के सदस्यों और करीबी दोस्तों को छोड़कर मेरे अंदर इन्हें किसी और को दिखाने की हिम्मत नहीं है.''
अशोक कुमार ने इंक और कई ऑयल पेंटिंग बनाई थीं. बदकिस्मती से उनमें से ज्यादातर गुम हो गईं. अशोक कुमार की बनाई जो पेंटिंग बची हैं, उनमें से एक में न्यूड वूमन का आर्टिस्टिक एक्सप्रेशन है. यह पेंटिंग उनकी बेटी भारती जाफरी के पास है.
भारती ने कहा, ''मुझे आर्ट के शौकीनों से इस पेंटिंग के लिए बेशुमार ऑफर मिल चुके हैं, लेकिन मेरे पास इसे बेचने का कलेजा नहीं है.’'
आज के एक्टर और आर्टिस्टों में सलमान खान के काम को देखकर लगता है कि वह अगर चाहें, तो प्रोफेशनल ‘पेंटर बाबू’ बन सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)