बॉलीवुड के जाने माने सिंगर सोनू निगम आज 46 साल के हो गए हैं. आज अपनी आवाज से लोगों को दीवाना बनाने वाले सोनू निगम ने महज चार साल की उम्र से ही स्टेज पर गाने गाना शुरू कर दिए थे. उन्हें इस लाजवाब गायिकी का हुनर अपने माता-पिता से मिला. सोनू स्टेज प्रोग्राम में अधितकर क्लासिकल सिंगर मोहम्मद रफी के गाए गाने गाते थे. इनमें से एक मशहूर गाना था 'क्या हुआ तेरा वादा'.
सोनू निगम आज फिल्म इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम है. बॉलीवुड में इन्होंने अलग-अलग भाषाओं की कई फिल्मों में बेहतरीन गाने गाए हैं. सोनू निगम के जन्मदिन के मौके पर आइए सुनते हैं उनके कुछ मशहूर गाने...
ADVERTISEMENTREMOVE AD
'कल हो न हो' (2003)
'दिल चाहता है' का गाना 'तन्हाई...' (2001)
'अग्निपथ' का गाना 'अभी मुझमें कहीं...' (2012)
'बेवफा सनम' का गाना 'अच्छा सिला दिया...'
'साथिया' (2002)
'कभी खुशा कभी गम' का गाना 'सूरज हुआ मध्धम...' (2001)
'गजनी' का 'है गुजारिश...' (2008)
'बॉर्डर' का गाना 'संदेशे आते हैं...'
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, entertainment और cinema के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बॉलीवुड सोनू निगम बर्थडे स्पेशल
Published: