ADVERTISEMENTREMOVE AD

तस्वीरों में:ये हैं मौजी जो अपनी ममता को साइकिल का सफर करा रहे हैं

फिल्म ‘सुई धागा’ से शूटिंग सेट से सामने आई कुछ अनोखी तस्वीरें

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

क्या आपको याद है कि आखिरी बार आपने साइकिल कब चलाई थी? क्या आपने कभी 10 घंटे साइकिल चलाई है? नहीं! लेकिन बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने हाल ही में शूटिंग के दौरान 10 घंटे साइकिल चलाई है. वो भी बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को पीछे बैठाकर.

आजकल वरुण धवन और अनुष्का शर्मा अपनी आगामी फिल्म 'सुई धागा' की शूटिंग में बिजी हैं. फिल्म में वो मौजी का नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं जिनकी हमसफर हैं ममता यानी अनुष्का शर्मा. यशराज फिल्म ने शूटिंग सेट से कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यशराज फिल्म ने कैप्शन में लिखा है कि मध्य प्रदेश के चंदेरी में बेहद गर्मी के दौरान मौजी (वरुण धवन) ने ममता (अनुष्का शर्मा) को 10 घंटे तक साइकिल की सवारी कराई.

तस्वीर में वरुण और अनुष्का दोनों विनम्र दिखाई दे रहे हैं. वरुण एक नॉर्मल शर्ट और पेंट पहने हुए हैं. जबकि अनुष्का ने एक ‘पल्लू’ से अपने सिर को कवर कर रखा है.

यशराज बैनल तले बन रही फिल्म 'सुई धागा' के निर्माता मनीष शर्मा हैं. इस फिल्म में अनुष्का के अलावा वरुण धवन भी प्रमुख भूमिका में हैं. 'दम लगा के हइशा' के निर्देशक शरत कटारिया ने इसे निर्देशित किया है.

देखिए इस फिल्म की शूटिंग के दौरान की कुछ और तस्वीरें-

इस फिल्म में पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा एक साथ बड़े पर्दे पर नजर आएंगे. फिल्म की कहानी पीएम मोदी के मेक इन इंडिया कैंपेन पर आधारित है. फिल्म 'सुई धागा' इसी साल 28 सितंबर को रिलीज होगी.

ये भी पढ़ें- ‘सुई-धागा’ का टीजर रिलीज, वरुण-अनुष्का ने बापू को किया याद

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×