सिल्वर स्क्रीन के सेलेब्रिटीज अपने ब्रांड वैल्यू को कमाई के तौर पर भुनाने का कोई मौका नहीं छोड़ते. फिर चाहे वो किसी ब्रांड को एंडोर्स करने की बात हो, या फिर किसी के प्राइवेट फंक्शन में आकर पब्लिक अपीयरेंस देना हो. यहां तक कि खुद की शादी या एंगेजमेंट जैसे निजी समारोह की हो, तो भी सेलेब्रिटीज मोटी कमाई करने का मौका नहीं छोड़ते.
हॉलीवुड सेलेब्रिटीज में अपने प्राइवेट फंक्शन्स के एक्सक्लूसिव राइट्स का सौदा कर कमाई करने का ट्रेंड तो बहुत पुराना है. लेकिन बॉलीवुड में भी इस ट्रेंड ने दस्तक दे दी है. सोनम कपूर और प्रियंका चोपड़ा की शादी इसके हालिया उदहारण हैं.
प्रियंका-निक की शादी- 18 करोड़ की डील
इटली के लेक कोमो में हुई दीपिका-रणवीर की ग्रैंड वेडिंग के बाद अब फैंस प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. प्रियंका और निक 2 दिसंबर को जोधपुर में शादी के बंधन में बंध जाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रियंका और निक ने अपनी शादी की एक्सक्लूसिव तस्वीरों को छापने के लिए एक इंटरनेशनल मैगजीन के साथ करार किया है. बताया जा रहा है कि इसके लिए कपल को 2.5 मिलियन डॉलर यानि कि 18 करोड़ 12 लाख रुपये मिलेंगे. हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि ये डील किस मैग्जीन के साथ हुई है. तीन दिनों की इस ग्रैंड शादी की शुरुआत 30 नवंबर से हो जाएगी, जिसमें करीब 2000 मेहमान शरीक होंगे.
सोनम कपूर-आनंद आहूजा
इसी साल मई में सोनम कपूर ने बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की थी. इस हाई प्रोफाइल वेडिंग की एक्सक्लूसिव तस्वीरों के राइट्स मशहूर इंटरनेशनल फैशन मैग्जीन वोग के इंडिया एडिशन को बेचा गया था. वोग इंडिया ने अपने जुलाई एडिशन में इस कपल के शादी की 150 से ज्यादा तस्वीरों को छापा था.
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने भी अपनी शादी को कमर्शियल तौर पर भुनाते हुए एथनिक वियर ब्रांड ‘मान्यवर’ के साथ एक टीवी ऐड शूट किया था. इस ऐड में विराट और अनुष्का शादी करने जा रहे एक कपल के तौर पर नजर आए थे.
हॉलीवुड में ज्यादा बड़ा दायरा
हॉलीवुड की अगर बात करें तो वहां के स्टार्स बीते कई दशकों से अपने प्राइवेट फंक्शन्स की तस्वीरों का सौदा करते आ रहे हैं. यहां सिर्फ शादी और एंगेजमेंट की एक्स्क्लूसिव तस्वीरें ही नहीं, बल्कि महिला सेलिब्रिटी की प्रेग्नेंसी और जन्म के बाद बेबी के फर्स्ट लुक की एक्सक्लूसिव फोटोग्राफ्स का भी ऊंची कीमतों पर सौदा तय होता है. पीपल, 'ओके', 'इन टच', 'अस' और 'स्टार' जैसे इंटरनेशनल मैगजीन हॉलीवुड सितारों की एक्सक्लूसिव तस्वीरों को हासिल करने के लिए अक्सर एक दूसरे से होड़ में रहते हैं. इसके लिए सेलिब्रिटी को लाखों डॉलर्स की रकम अदा की जाती है.
ऐसे ही कुछ खास डील्स पर डालिए एक नजर-
कोल करदाशियां (वेडिंग) - ओके मैगजीन (सितंबर 2009): 3 लाख डॉलर
ब्रिटनी स्पीयर्स (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (नवंबर 2005): 5 लाख डॉलर
ब्रिटनी स्पीयर्स (वेडिंग) - पीपल मैगजीन (सितंबर 2004): 10 लाख डॉलर
हिलेरी डफ (वेडिंग) - ओके मैगजीन (अगस्त 2010): 10 लाख डॉलर
एशली सिंपसन-पीट वेंट्स (वेडिंग) - पीपल मैगजीन (मई 2008): 10 लाख डॉलर
निकोल रिची (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (फरवरी 2008): 10 लाख डॉलर
डेविड बेकहम- पॉश स्पाइस (वेडिंग) - ओके मैगजीन (जुलाई 1999): 10 लाख यूरो
जेसिका अल्बा (बेबी फर्स्ट लुक) - ओके मैगजीन (जुलाई 2008): 15 लाख डॉलर
क्रिस्टीना अॉगीलेरा (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (फरवरी 2008): 15 लाख डॉलर
कैथरीन जेटा जोन्स-माइकल डगलस (वेडिंग) - ओके मैगजीन (दिसंबर 2000): 20 लाख डॉलर
डेमी मूर (वेडिंग) - ओके मैगजीन (अक्टूबर 2005): 30 लाख डॉलर
एंजलीना जोली-ब्रैड पिट (बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (जून 2006): 41 लाख डॉलर
जेनिफर लोपेज (ट्विन बेबी फर्स्ट लुक) - पीपल मैगजीन (मार्च 2008): 60 लाख डॉलर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)