ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘डैडी’ देखने का प्‍लान हो, तो पहले ये पढ़कर मूड बना लीजिए

अरुण गवली पर बनी इस फिल्‍म में कुछ मुंबइया मसाले भी नजर आ सकते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अंडरवर्ल्‍ड के रास्‍ते महाराष्‍ट्र की राजनीति में कदम रखने वाले अरुण गवली की सच्‍ची कहानी इसी शुक्रवार को सिनेमा के पर्दे पर उतर रही है. अगर आप भी इस फिल्‍म को देखने का मूड बना रहे हैं, तो पहले इसके बारे में कुछ बातें जरूर जान लें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

माफिया अरुण गवली के जीवन पर कहानी

फिल्‍म की कहानी अंडरवर्ल्‍ड माफिया अरुण गवली के इर्द-गिर्द घूमती है. गवली को मायानगरी बिग डैडी के नाम से भी जानती है, इसलिए फिल्‍म का नाम डैडी दिया गया.

ये एक ऐसे शख्स की कहानी है, जिसने लंबे अरसे तक मुंबई में अपहरण, जबरन धन उगाही करने, सुपारी लेकर मर्डर करने में शामिल रहा और कई बड़े क्राइम को अंजाम दिया. हमेशा गांधी टोपी पहने नजर आने वाला गवली 2004 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में पहली बार विधायक चुना गया और 2009 तक विधायक रहा.

अर्जुन रामपाल ने पहली बार लिखी स्‍क्र‍िप्‍ट

फिल्म में गवली का किरदार निभा रहे अर्जुन रामपाल ने पहली बार इसके लिए स्‍क्र‍िप्‍ट राइटिंग भी की है. वे इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर भी हैं.

फिल्म प्यार इश्क और मोहब्बत (2001) से बॉलीवुड में आगाज करने वाले अर्जुन ने अब तक कई फिल्मों में एक्‍ट‍िंग से जान डाली है, लेकिन वह पहली बार कोई रीयल लाइफ पर फिल्म कर रहे हैं.

अरुण गवली पर बनी इस फिल्‍म में कुछ मुंबइया मसाले भी नजर आ सकते हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड में अब साउथ की ऐश्‍वर्या

साउथ की एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राजेश इस फिल्‍म से बॉलीवुड में आगाज कर रही हैं. हालांकि तमिल और मलयालम फिल्मों में वे पहले ही अपनी पहचान बना चुकी हैं. ऐश्वर्या ने आशा गवली (अरुण गवली की पत्नी) का किरदार निभाया है.

अरुण गवली पर बनी इस फिल्‍म में कुछ मुंबइया मसाले भी नजर आ सकते हैं

ऐश्‍वर्या के पिता राजेश साउथ फिल्‍मों के मशहूर एक्‍टर हैं. उनकी मां भी थियेटर में काम कर चुकी हैं. ऐश्‍वर्या ने एक डांस रिएलिटी शो में धूम मचाकर पहली बार फिल्‍म इंडस्‍ट्री का ध्‍यान अपनी ओर खींचा था. वे अच्‍छी सिंगर भी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गवली परिवार से ली गई फिल्‍म बनाने की इजाजत

फिल्‍म अरुण गवली के जीवन पर बनी है, इसलिए इसके प्रोडक्‍शन से पहले गैंगस्‍टर के परिवार से इजाजत ली गई. टीम डैडी ने इसके लिए गवली परिवार को कई बार थैंक्‍स बोला.

डैडी के डायरेक्‍टर अशीम अहलूवालिया का कहना है कि उन्होंने फिल्म के चरित्र को हीरो बनाने की बजाय गैंगस्‍टर की कहानी को अलग-अलग लोगों के नजरिए से पेश करने की कोशिश की है. वे ऐसा नहीं मानते हैं कि फिल्म के जरिए समाज को कोई गलत मैसेज जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
अरुण गवली पर बनी इस फिल्‍म में कुछ मुंबइया मसाले भी नजर आ सकते हैं
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अशीम के शब्‍दों में:

मैं गवली से जुड़े लोगों, जैसे उसकी पत्नी, उसके सहयोगियों, उसके विरोधियों के नजरिए से फिल्म की कहानी को पेश करना चाहता था. जब आप फिल्म देखेंगे, तो समझेंगे कि कैसे उसके बारे में लोगों की अलग-अलग राय है. वह कुछ लोगों के लिए हीरो था, तो बाकी लोगों के लिए क्रिमिनल था.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मकार का दावा है कि गवली कभी भी क्राइम से दूर नहीं रहा, इसलिए उन्हें पूरा यकीन है कि कोई भी युवा गवली की तरह नहीं बनना चाहेगा.

आखिर गवली पर कहानी क्‍यों?

फिल्‍म के डायरेक्‍टर का कहना है कि अरुण गवली जानबूझकर अपराधी नहीं बना, बल्कि संयोग और परिस्थितियों से मजबूर होकर बना. यही वजह रही कि इस कैरेक्‍टर ने उन्‍हें फिल्‍म बनाने के लिए प्रेरित किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्‍म में अर्जुन रामपाल के अलावा फरहान अख्तर, ऐश्‍वर्या राजेश, राजेश श्रृंगारपुरे, निशिकांत कामत, आनंद इनागले ने रोल प्‍ले किया है. कुल मिलाकर फिल्‍म देखना तो बनता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×