ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘डियर जिंदगी’ पर नहीं पड़ा नोटबंदी का असर,पहले दिन कमाए 8.75 करोड़

शुक्रवार को रिलीज हुई है आलिया और शाहरुख की फिल्म ‘डियर जिंदगी’

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बॉलीवुड के बादशाह ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह ही इंडियन इंटरनेटमेंट इंडस्ट्री के असली किंग हैं. बीते 8 नवंबर को देशभर में लागू की गई नोटबंदी से भले ही कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया हो. लेकिन शुक्रवार को रिलीज हुई शाहरुख की 'डियर जिंदगी' ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है.

करीब 22 करोड़ रुपये की लागत से बनी ‘डियर जिंदगी’ ने रिलीज के दिन ही 8.75 करोड़ का कलेक्शन किया है. डियर जिंदगी देश में 1200 और विदेश में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.

किंग खान ने कहा शुक्रिया

शनिवार सुबह किंग खान ने ट्वीट कर देश की जनता को फिल्म पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया है. शाहरुख ने कहा कि मुझे आलिया और गौरी के साथ काम करने का मौका मिला, इस पर मुझे गर्व है.’

गौरी शिंदे के डायरेक्शन में बनी 'डियर जिंदगी' में शाहरुख और आलिया भट्ट के अलावा कुणाल कपूर, अली जफर, अंगद बेदी, आदित्य रॉय कपूर, इरा दुबे, यशस्विनी दयामा और रोहित सराफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×