दीपिका-रणवीर की शादी के बारे में लोग सब कुछ जानना चाहते हैं, लेकिन अब तक इन दोनों ने अपने फैन्स के लिए जारी की है तो सिर्फ दो तस्वीरें, वो भी दो दिन के इंतजार के बाद. लेकिन इन दो फोटो में भी कई बातें छिपी हैं, जो हम आपको बताते हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD
एक ऐसी शादी जिसमें कश्मीर से कन्याकुमारी तक की झलक दिखती हो? हाजिर है, दीपिका और रणवीर की शादी के ये लुक जिसे दोनों ने बिलकुल ट्रेडिशनल रखा.
दीपिका के शादी के इस लहंगे की एम्ब्रॉयडरी में संस्कृत में सौभाग्यवती भव: लिखा हुआ था
लहंगा तो रणवीर भी पहन चुके हैं, लेकिन दीपिका के लहंगे को चार चांद लगा रही है दीपिका की ये प्लेटिनम बैंड में लगी एमरल्ड कट वाली डायमंड रिंग
रणवीर शायद उन गिने चुने दूल्हों में हैं जो इतने भारी गहने पहन भी सकते हैं और उनमें अच्छे भी लग सकते हैं. जैसे ये एमरल्ड की ज्वैलरी
शादी चाहें किसी की भी हो, वो अधूरी है जब तक आस-पास सजे-धजे परिवार के लोग न दिखें. रणवीर और दीपिका की शादी में गेस्ट सफेद और गोल्ड कलर के कपड़े पहन कर आए थे
विदेशी डेस्टिनेशन वेडिंग में बैकग्राउंड में चाहे जितनी खूबसूरती हो, क्या वो इन दोनों की भारतीय शादी वाली केमिस्ट्री को मैच कर सकती है?
रणवीर शायद फैसला नहीं कर पा रहे थे कि शादी में दाढ़ी रखनी है या क्लीन शेव रहना है, तो बीच का रास्ता निकाल लिया. याद है पद्मावत के बाद रणवीर की दाढ़ी दीपिका ने काटी थी और तस्वीर भी शेयर की थी?
ये दोनों चाहें अपने अलग-अलग फैशन सेन्स के लिए जाने जाते हो, लेकिन शादी के लिए ये एक ही जगह पहुंचे. दोनों के कपड़े डिजाइनर सब्यसाची ने डिजाइन किए हैं
और आखिर में, एक बात तो दोनों ने फिर से साबित कर दी, कि चाहे किसी को कितना भी इंतजार करवा लो, बस इंतजार का फल मीठा होना चाहिए. दीपवीर की ये मुस्कुराती तस्वीरें देखकर फैन्स इंतजार की सारी शिकायतें तो भूल ही गए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)