ADVERTISEMENTREMOVE AD

गिर गया दिलीप कुमार का पाकिस्तान वाला मकान

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का पुस्तैनी मकान गिर गया है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दिलीप कुमार का पुस्तैनी मकान गिर गया है. पाकिस्तान के पेशावर में मौजूद ये मकान जर्जर हो चुका था, इसी मकान में दिलीप कुमार का जन्म हुआ था और उन्होंने अपना बचपन इसी मकान में गुजारा था. मकान के गिरने के बाद पेशावर के स्थानीय प्रशासन ने दावा किया है कि इसी जगह पर एक स्मारक बनेगा.

2014 में पुरातत्व विभाग ने इसे राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था. सांस्कृतिक विरासत परिषद के महासचिव शकील वहीदुल्ला ने बताया कि इस मकान का आगे वाला हिस्सा और दरवाजा ही बचा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
11 दिसंबर 1922 को इसी घर में दिलीप कुमार का जन्म हुआ था. दिलीप करीब 8 सालों तक इस घर में रहे, लेकिन 1930 में उनके पिता पेशावर से मुंबई आ गए और यहीं बस गए.

दिलीप कुमार का ये घर करीब 100 साल पुराना है. खुद दिलीप कुमार 94 साल के हैं और उनके जन्म से कुछ साल पहले ही इस घर का निर्माण हुआ था. सालों से वीरान पड़ा ये घर काफी खस्ताहाल हालत में था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×