सोनाक्षी सिन्हा के पहले क्रश थे ऋतिक रोशन
सोनाक्षी ने एक शो में खुलासा किया कि एक्टर ऋतिक रोशन उनके क्रश थे.
उन्होंने कहा, “वो (ऋतिक) स्कूल में मेरा पहला क्रश थे और जब उनकी फिल्म रिलीज होती थी, तो मैं बहुत खुश हुआ करती थी. वो एकमात्र एक्टर थे, जिनका पोस्टर मेरे कमरे में था और मैं रोजाना अपने घर के एक लड़के को अलग-अलग पोस्टरों पर उनके ऑटोग्राफ लाने के लिए भेजती थी. वही एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं, जिनके साथ मैंने ऐसा किया.”
सिद्धार्थ मल्होत्रा और अक्षय खन्ना के साथ सोनाक्षी आगामी फिल्म 'इत्तेफाक' के प्रचार के लिए स्पेशल शो ‘इंटेरोगेशन विद करण जौहर’ में दिखाई दीं. ‘इत्तेफाक’ शुक्रवार को रिलीज होगी.
‘पद्मावती’ की प्री-स्क्रीनिंग के लिए गुजरात बीजेपी ने चुनाव आयोग को लिखा खत
पूरे भारत में एक दिसंबर को रिलीज होने जा रही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ पर से संकट के बादल छंट नहीं रहे हैं.
गुजरात बीजेपी ने चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखकर मांग की है कि रिलीज से पहले फिल्म की प्री-स्क्रीनिंग रखी जाए और पहले राजपूत समुदाय के प्रतिनिधियों को फिल्म दिखाई जाए. ताकि बाद में कोई विवाद ना हो.
सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ हार्ट’ को सेंसर ने सर्टिफिकेट देने से मना किया
सेक्स कॉमेडी फिल्म ‘हसीना- द क्वीन ऑफ हार्ट’ विवादों में आ गई है. सेंसर बोर्ड (सीबीएफसी) ने फिल्म के अश्लील होने की वजह से इसे सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया है.
सीबीएफसी के इस कदम से फिल्म के प्रोड्यूसर विकी राणावत काफी नाराज हैं. कहा जा रहा है कि वो सेंसर बोर्ड के फैसले के खिलाफ ट्रिब्यूनल में अर्जी दे सकते हैं.
10 नवंबर को रिलीज होने वाली इस फिल्म की ऐक्ट्रेस ने इनायत शर्मा ने कहा कि फिल्म को सर्टिफिकेट ना दिए जाने के फैसले से परेशान नहीं हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने कहा, ‘तो क्या हुआ अगर मैंने चू*** शब्द कहा है? क्या ये आजकल बहुत ज्यादा इस्तेमाल नहीं होता? अब ये कोई बड़ी गाली वाला शब्द नहीं रहा. क्या हो गया अगर मैंने बिकनी पहनी है तो? अगर कुछ सीन्स की डिमांड थी कि मैं पूल या बाथटब में नजर आऊं तो निश्चित तौर पर मैं साड़ी नहीं पहन सकती.’
ट्विटर क्या बंद हुआ KRK तो खुदकुशी पर उतर आए
खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले और हमेशा विवादों में रहने वाले कमाल आर खान ने कहा है कि अगर उनका ट्विटर अकाउंड दोबारा शुरू नहीं किया गया तो वो खुदकुशी कर लेंगे. उन्होंने एक प्रेस रिलीज जारी कर खुदकुशी करने की बात कही.
बॉलीवुड एक्टर आमिर खान पर पर्सनल कमेंट करने के लिए ट्विटर ने कमाल का अकाउंट सस्पेंड कर दिया था.
SRK का बर्थडे मनाना पड़ा महंगा, चोरी हो गए फैंस के मोबाइल
रूवार को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने अपना 52 वां जन्मदिन मनाया. मन्नत के बाहर उनके हजारों फैन इंतजार कर रहे थे कि वो अपने स्टार को बर्थडे विश कर सकें.
लेकिन इस बीच उनमें से कई को अपने मोबाइल फोन से हाथ धोना पड़ा. बांद्रा पुलिस के मुताबिक कम से कम 13 लोगों ने शाहरुख खान के बंगले मन्नत के बाहर से मोबाइल फोन चुराये जाने की शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने बताया कि जिन लोगों के फोन चोरी हुए उनमें से एक 26 साल का अंकित साहू था जो शाहरुख को बधाई देने के लिए छत्तीसगढ़ से पहुंचा था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)