आज आएगा कपिल की फिल्म का ट्रेलर
मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के फैंस के लिए खुशखबरी है. कपिल की फिल्म 'फिरंगी' का ट्रेलर आज रिलीज होने जा रहा है. कपिल ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी है.
ये फिल्म 24 नवंबर को बड़े पर्दे पर नजर आएगी. कपिल शर्मा काफी दिनों से टीवी से दूर चल रहे हैं उनके कॉमेडी शो को कुछ दिनों के लिए बंद किया गया है. बता दें कि 'फिरंगी' कपिल शर्मा की दूसरी फिल्म है इससे पहले 'किस किसको प्यार करूं' में नजर आए थे.
केबीसी की शूटिंग पूरी
अमिताभ बच्चन के मशहूर टीवी गेम शो कौन बनेगा करोड़पति-9 की शूटिंग कल देर रात पूरी हुई. अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
उन्होंने केबीसी की पूरी टीम को शुक्रिया कहा. शो की शूटिंग पूरी होने से पहले अमिताभ ने अपने ऑफिशियल ब्लॉग में लिखा, ये बेहद जटिल गेम शो कभी ऐसा नहीं बन पाता अगर कार्यक्रम के हर विभागों की करीब 450 कर्मचारियों की समर्पित और सबसे क्रिएटीव टीम दिन-रात मेहनत नहीं करती...आपके धैर्य और दक्षता के लिये शुक्रिया टीम केबीसी.
‘गोलमाल अगेन’ का जलवा बरकरार
बॉक्स ऑफिस का सूखा दूर करने के साथ ही रोहित शेट्टी की फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड बनाने को तैयार है. फिल्म ने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने रविवार को करीब 29 करोड़ की कमाई की है. बता दें रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज की ये चौथी फिल्म है. इस फिल्म के ज्यादातर किरदार पुरानी फिल्मों वाले ही हैं.
बॉलीवुड में वेनस्टेन जैसों को बेनकाब करने का समय: पहलाज
सेंसर बोर्ड के पूर्व प्रमुख पहलाज निहलाणी का कहना है कि बॉलीवुड में हार्वे वेनस्टेन जैसे लोग भी मौजूद हैं और उन्हें सामने लाने की जरूरत है. बता दें कि हॉलीवुड फिल्म निर्माता वेनस्टेन पर एंजेलिना जोली, कारा डेलेविंगन, ल्युपिटा न्योंगो और गैनेथ पाल्ट्रो जैसी मशहूर अभिनेत्रियों समेत तीन दर्जन से अधिक महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप है.
निहलानी ने कहा, "मैं उन अभिनेत्रियों के बारे में बात नहीं कर रहा हूं, जो इंडस्ट्री में अपना पैर जमा चुकी हैं. मैं उन अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के बारे में बात कर रहा हूं, जिन्हें नौकरी के बदले यौन संबंध बनाने पर मजबूर किया जा रहा है. बॉलीवुड में आरोपियों की एक साफ लिस्ट है, जो अपने रसूख का फायदा उठाते हैं."
रानी मुखर्जी ने पिता की अस्थियां संगम में विसर्जित की
बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने सोमवार को अपने पिता राम मुखर्जी की अस्थि को इलाहाबाद संगम में विसर्जित किया. लेखक और फिल्म निर्माता राम मुखर्जी की रविवार को मौत हो गई थी. रानी के साथ उनके पति आदित्य चोपड़ा, भाई राजा मुखर्जी और परिवार के दूसरे सदस्य थे. अस्थि विसर्जन के लिए पूरा परिवार स्टीमर से संगम तक गया. बता दें कि राम मुखर्जी फिल्माल्य स्टूडियो के संस्थापकों में से एक थे. उन्होंने 'हम हिंदुस्तानी' और 'लीडर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)