ADVERTISEMENTREMOVE AD

Qफिल्मी: राजकुमार राव घायल,शराब से जंग पर किताब लिखेंगी पूजा भट्ट

सुबह-सुबह लीजिए एंटरटेनमेंट का डोज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फराह खान के शो में ये एक्टर घायल

फराह खान के रिएलिटी शो 'लिप सिंग बैटल' में एक दुर्घटना हो गई, जिसमें एक्टर राजकुमार राव का पैर फैक्चर हो गया. इसके बाद उन्हें कोकिलाबेन हॉस्पिटल ले जाया गया. ये घटना मुंबई के यश राज फिल्म्स स्टूडियो में हुई.

राजकुमार ने सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल से अपनी तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें उनके साथ फराह खान भी नजर आ रही हैं. उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- हां, मेरा पैर टूट गया है. थैंक्यू फराह खान, पत्रलेखा सपोर्ट के लिए और सॉरी कृति सैनन और टीम, क्योंकि मैं शो पूरा नहीं कर पाया.

indianexpress.com के मुताबिक राजकुमार और कृति खरबंदा अक्षय कुमार के गाने 'चिंता ता चिता चिता' पर डांस कर रहे थे. राजकुमार ने गाने के एक स्टेप के दौरान जब ऊपर से छलांग लगाई तो उनका बैलेंस बिगड़ गया और पैर में फैक्चर हो गया. राजकुमार और कृति खरबंदा अगली फिल्म 'शादी में जरूर आना' में एक साथ नजर आएंगे. ये फिल्म 10 नवंबर को रिलीज होगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'गोलमाल अगेन' का कलेक्शन

पिछले हफ्ते दिवाली के मौके पर रिलीज हुई 'सीक्रेट सुपरस्टार' और 'गोलमाल अगेन' दोनों ही फिल्में अच्छी कमाई कर रही हैं. हालांकि 'गोलमाल अगेन' ने 'सीक्रेट सुपरस्टार' को पछाड़ दिया है.

'सीक्रेट सुपरस्टार' की कमाई
आमिर और जायरा वसीम की इस फिल्म ने पहले दिन यानी गुरुवार को 4.80 करोड़ की कमाई. इसके बाद शुक्रवार को कमाई दोगुनी हो गई (9.30 करोड़ रु). वहीं शनिवार को इसका कलेक्शन 8.65 करोड़ रुपये रहा. यानी कुल कमाई 22.75 करोड़ रुपये.

‘गोलमाल अगेन’ की कमाई
रोहित शेट्टी की इस फिल्म ने अच्छा खासा कलेक्शन कर लिया है. इसकी पहले दो दिन की कमाई ही 58.51 करोड़ रुपये है. पहले दिन 30.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ और दूसरे दिन 28.37 करोड़ रुपये.

दोनों फिल्में इस हफ्ते की बड़ी रिलीज हैं.

रानी मुखर्जी के पिता को श्रद्धांजलि देने उमड़ा बॉलीवुड

बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी के पिता, लेखक और फिल्मकार राम मुखर्जी का रविवार सुबह निधन हो गया. वो 84 साल के थे. राम मुखर्जी मुंबई के फिल्मालय स्टूडियो के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. उन्होंने 'हम हिंदुस्तानी' और 'लीडर' जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था.

साल 1996 में आई बांग्ला फिल्म 'बियेर फूल' के जरिए उन्होंने बेटी रानी मुखर्जी को फिल्म जगत में उतारा था.

राम मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने के लिए बॉलीवुड की कई हस्तियां पहुंची. इनमें आमिर खान, अनिल कपूर और रनवीर सिंह शामिल हैं.

यहां देखें तस्वीरें

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूजा भट्ट शराब से अपनी जंग पर किताब लिखेंगी

एक्ट्रेस और फिल्म मेकर पूजा भट्ट शराब से जूझने की अपनी जंग को किताब की शक्ल देंगी. वो इस किताब की को-राइटर होंगी. ये किताब अगले साल सबके सामने आएगी. पूजा ने कहा,

मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगी कि ये आत्मकथा नहीं है. 45 साल की उम्र में, मैं अपना मेमायर लिखने के लिए बहुत छोटी हूं. जैसा कि फिल्मी अंदाज में कहतें हैं ‘पिक्चर अभी बाकी है दोस्त’, लेकिन मैं अपनी यात्रा के बारे में बात करके अपने जैसे और लोगों की मदद कर सकती हूं.
पूजा भट्ट पिछले 10 महीने से शराब से दूर हैं.

फिल्मकार महेश भट्ट की बेटी ने कहा, "ये आसान नहीं था लेकिन इतना मुश्किल भी नहीं था.

'डैडी', 'दिल है की मानता नहीं', 'सड़क' और 'जख्म' जैसी फिल्मों से अपने एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं पूजा डायरेक्टर के रूप में 'पाप', 'कजरारे' और 'जिस्म-2' जैसी फिल्में कर चुकी हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपनी कैंसर पीड़ित फैन से जल्द मुलाकात करेंगे शाहरुख

बालीवुड एक्टर शाहरुख खान ने कैंसर पीड़ित फैन अरुणा पी. के. नाम एक वीडियो मैसेज भेजा है. वीडियो में शाहरुख ने कहा, "मुझे आपके बेटे अक्षत और बेटी प्रियंका के जरिए पता चलता कि आप बीमारी से जूझ रही हैं. मैं कहना चाहूंगा कि मेरा परिवार, हमारे सभी दोस्त जो भी आपके बारे में जानते हैं, आपकी तबीयत ठीक होने की कामना कर रहे हैं."

आप बहुत मजबूत महिला हैं अरुणा और आप के भीतर बीमारी से लड़ने की क्षमता है. मुझे उम्मीद है कि आप जल्द अच्छी हो जाएंगी. आप ऐसी स्थिति में हैं, जहां आपसे मुलाकात शायद संभव नहीं है. लेकिन, आपकी सकारात्मकता से हमें पूरी उम्मीद है कि आप जल्द अच्छी हो जाएंगी और हम जल्द मुलाकात करेंगे.
शाहरुख खान

शाहरुख ने डॉक्टर की परमिशन के बाद अरुणा से टेलीफोन पर बात करने इच्छा भी जाहिर की है.

अरुणा के अधिकारिक ब्लॉग के मुताबिक, फरवरी 2011 में उन्हें ओवेरियन कैंसर के तीसरे स्टेज में होने का पता चला था और अब वो अस्तपाल में इस कैंसर से जूझ रही हैं. उन्होंने हाल ही में शाहरुख से मिलने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने उनकी इस इच्छा को काफी शेयर किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×