केआरके के नाम से मशहूर खुद को फिल्म क्रिटिक कहने वाले कमाल आर खान पर मुंबई के वर्सोवा में एफआईआर दर्ज की गई है. उन पर आईपीसी की धारा 354 और 309 के तहत मामला दर्ज किया गया है. केआरके पर भद्दी तस्वीरें और कमेंट्स पोस्ट करने का आरोप लगा है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक मुम्बई में रहने वाले रिजवान सिद्धिकी नाम के एक वकील ने यह रिपोर्ट दर्ज कराई है. केआरके पर बॉलीवुड की ऐक्ट्रेस और मॉडल पर सोशल मीडिया में भद्दे कमेंट्स करने का आरोप लगाया है.
29 जून को मैं अपने ऑफिस में काम कर रहा था, जब मैंने कमाल आर खान का ट्वीट देखा. उन ट्वीट्स में एक अभद्र तस्वीर और बेहद ही शर्मसार कर देने वाला कमेंट था और वो कमेंट केआरके के ट्विटर हैडल से था.रिजवान सिद्दिकी, वकील
वकील की माने तो उन्होंने सभी तस्वीरें और ट्वीट्स को बतौर सबूतों को इकठ्ठा कर लिया है. वैसे ये कोई पहली बार नहीं है कि केआरके पर ऐसे मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई हो. इससे पहले भी कई बार अलग-अलग ऐक्ट्रेस ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है. अबतक खान पर कुल 18 अभिनेत्रियां सोशल मीडिया पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा चुकी हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)