आपको इस बार का 89वां ऑस्कर समारोह तो याद ही होगा, जी हां.. वहीं जिसमें ला ला लेंड को गलती से बेस्ट फिल्म घोषित कर दिया गया था.लेकिन बाद में सही फिल्म मून लाइट को अवार्ड दिया गया. इस गलती के बाद वॉरेन बेट्टी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा.
खैर.. ऑस्कर को लेकर यह तो हो गई कड़वीं यादें, लेकिन ऑस्कर में कुछ ऐसा भी हुआ जो अब सालों तक याद किया जा सकेगा. हॉलीवुड एक्ट्रेस फ्रीडा पिंटो ने ऑस्कर समारोह में बचे हुए खाने से 800 लोगों का पेट भरा.
गरीबों को मिला ऑस्कर में बचे खाने का टेस्ट
हर साल की तरह इस बार भी ऑस्कर समारोह के फैंसी मैन्यू में कई तरह के वेज नॉनवेज लजीज व्यंजन थे. जिसे फेमस शेफ वोल्फगैंग ने तैयार किया था. लेकिन ऑस्कर अवॉर्ड फंक्शन खत्म होने के बाद काफी मात्रा में खाना बच गया.
इसके बाद फ्रीडा ने इस खाने का सही इस्तेमाल करने का फैसला किया. इस काम में उन्होंने फूड टेक्नोलॉजी कंपनी कॉपिया की मदद ली. सैन फ्रांसिस्को की यह कंपनी बचे हुए खाने को सही ढंग से इस्तेमाल करने में मदद करती है
वैनिटी फेयर को दिए एक इंटरव्यू में फ्रीडा पिंटो ने कहा है कि हमारा उद्देश्य है कि कोई भी भूखा नहीं रहे और बचा हुआ बर्बाद होने की बजाय जरूरतमंद लोगों तक पहुंच सके.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)