ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड को बायोपिक भाया: मंटो, गवली, हसीना को अब पर्दे पर देखना

बायोपिक फिल्मों पर बॉलीवुड फिदा, आमिर से लेकर रणबीर तक सब कैरेक्टर रोल्स की तरफ चले

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

हमेशा से ही बॉलीवुड में बायोपिक का रिकॉर्ड सबसे अच्छा रहा है. चाहे वो मेरी कॉम हो या फिर भाग मिल्खा भाग. बायोपिक ने हमेशा ही लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ी है और शायद इसी वजह से 2016 का बीता साल भी बायोपिक के ही नाम रहा. एक तरफ जहां नीरजा ने लोगों की आंखों में आंसू ला दिए वहीं दूसरी तरफ फोगाट बहनों का दंगल देख पूरा देश हैरान रह गया और सभी की जुबान पर एक ही सवाल था, मारी छोरियां छोरों से कम है के?

दंगल ने बायोपिक से उम्मीदें काफी बढ़ा दी हैं. 2017 में आने वाली बायोपिक्स को ना केवल इन उम्मीदों पर खरा उतरना होगा बल्कि इनसे ज्यादा लोगों के मन को छूना होगा. तो लीजिए पेश है आप लोगों के लिए साल 2017 में आने वाली बायोपिक्स.

डैडी

बायोपिक फिल्मों पर बॉलीवुड फिदा, आमिर से लेकर रणबीर तक सब कैरेक्टर रोल्स की तरफ चले
(फोटो: The Quint)

कहानी-2 के बाद इस साल लोगों की नजर डैडी पर है. अरुण गुलाब गवली पर बन रही इस बायोपिक की स्क्रिप्ट लिखने में खुद अर्जुन रामपाल ने मदद की. फिल्म को डायरेक्ट आसिम अहलूवालिया कर रहे है और इसे अर्जुन रामपाल तो- प्रोड्यूस कर रहे हैं. अरुण गवली के साथ अर्जुन रामपाल के कैरेक्टर की शक्ल का हू-ब-हू मिलना भी दर्शकों के दिल में फिल्म के प्रति काफी उत्साह जगाता है.

पढे: ये रही अरुण गवली उर्फ ‘डैडी’ की सच्‍ची कहानी

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हसीना: द क्वीन ऑफ मुंम्बई

बायोपिक फिल्मों पर बॉलीवुड फिदा, आमिर से लेकर रणबीर तक सब कैरेक्टर रोल्स की तरफ चले
(फोटो: The Quint)

अंडर वर्ल्ड डॉन और मोस्ट वांन्टेड डॉन दाउद इब्राहिम की बहन हसीना पार्कर पर आधारित ये क्राइम बेस्ड फिल्म है. इस फिल्म में एक तरफ जहां श्रद्धा कपूर हसीना का किरदार निभाएंगी वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा के सगे भाई सिद्धांत कपूर दाऊद का किरदार निभाएंगे. फिल्म अब अंडरवर्ल्ड पर आधारित है तो जाहिर सी बात है की इस फिल्म का प्लॉट रिएल लाइफ के करीब है. फिल्म सुरेश नायर ने लिखी है और अपूर्व लाखिया इसको डायरेक्ट करेंगें. फिल्म 14 जुलाई 2017 को रिलीज होगी.

पढे़ं: रियल लाइफ भाई-बहन बनेंगे रील लाइफ दाऊद और हसीना, फर्स्ट लुक देखा?

राकेश शर्मा बॉयोपिक

बायोपिक फिल्मों पर बॉलीवुड फिदा, आमिर से लेकर रणबीर तक सब कैरेक्टर रोल्स की तरफ चले
(फोटो: The Quint)

ये फिल्म इस साल तो रिलीज नहीं होगी लेकिन आप लोगों तक ये खुशखबरी पहुंचाना काफी जरूरी था. खबर है कि आमिर खान, भारत के अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय राकेश शर्मा का किरदार निभाएंगें. फिल्म को महेश मातहायी डायरेक्ट करेंगें. हालांकि फिल्म के टाइटल पर अभी आखिरी फैसला नहीं हुआ है लेकिन खबर है कि इस बायोपिक का नाम जय हिंद हो सकता है. फिल्म को सिदार्थ रॉय कपूर और आमिर खान मिलकर प्रोड्यूस करेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संजय दत्त बॉयोपिक

बायोपिक फिल्मों पर बॉलीवुड फिदा, आमिर से लेकर रणबीर तक सब कैरेक्टर रोल्स की तरफ चले
(फोटो: The Quint)

इस बॉयोपिक का नाम अभी तक एक चर्चा का मुद्दा है लेकिन इस फिल्म में संजय दत्त के किरदार में रणबीर कपूर नजर आएंगे और दीया मिर्जा संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त के किरदार में. परेश रावल और मनीषा कोयराला सुनील दत्त और नरगिस का किरदार निभाएंगे. फिल्म संजय दत्त की जिंदगी पर आधारित है तो कंट्रोवर्सी भी होगी. फिल्म को राज कुमार हिरानी डायरेक्ट कर रहे हैं. खबर है कि फिल्म दिसंबर में रिलीज होगी और रिलीज डेट सलमान खान की फिल्म ट्यूबलाइट से क्लैश कर रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मंटो

बायोपिक फिल्मों पर बॉलीवुड फिदा, आमिर से लेकर रणबीर तक सब कैरेक्टर रोल्स की तरफ चले
(फोटो:Twitter)

बेशक नवाज एक ऐसे टैलेंट हैं जो बॉलीवुड में अपनी तरह के एक हैं. रईस में अपनी आदाकारी से लोगों के दिलों में धाक जमाने के बाद नवाज अब भारत-पाकिस्तान के मशहूर लेखक सआदत हसन मंटो का किरदार निभाएंगे. ये फिल्म भी एक बायोपिक है और इसको नंदिता दास डायरेक्ट करेंगी. फिल्म मंटो के सोच और नजरिए पर आधारित होगी और साथ ही मंटो की जिंदगी से जुड़े कई अनछुए पहलू भी सामने आएंगे.

फिल्म मंटो के जिंदगी के 25 से 30 साल तक के सफर को धयान में रखकर लिखी गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×