पद्मावती फिल्म का गाना ‘घूमर’ सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. फिल्म जगत में सिर्फ इस गाने और गाने में शानदार डांस कर रहीं दीपिका पादुकोण की बात चल रही है. ट्विटर, यूट्बूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर घूमर सभी को झुमा रहा है. फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने इस गाने को बहादुर राजपूत महिलाओं के लिए एक तोहफे के तौर पर बताया है.
ये है घूमर की खासियत
- इस गाने को श्रेया घोषाल ने गाया है.
- इसका म्यूजिक और इसके लिरिक्स खुद संजय लीला भंसाली ने दिए हैं.
- दीपिका ने इस गाने का डांस घूमर एक्सपर्ट ज्योति डी तोमर से सीखा है.
- वहीं घूमर को कृति महेश मिद्या ने कोरियोग्राफ किया है.
दीपिका ने इस भारी गहनों और पोशाक के साथ इस गाने में 66 चक्कर लगाए हैं. खुद दीपिका ने ट्वीट करके बताया कि ये गाना उनके लिए बहुत मुश्किल था लेकिन उन्हें शूटिंग के दौरान काफी मजा आया. सिर्फ 1 दिन में ही इस गाने को Youtube पर 1 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
विवादों में भी है पद्मावती
फिल्म को जितना अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. उतने ही इसके साथ विवाद भी जुड़ रहे हैं. पिछले दिनोंसूरत के एक मॉल में 'पद्मावती' फिल्म की रंगोली बिगाड़ दी गई थी. इस मामले में 5 लोगों गिरफ्तार भी किया गया था. इसमें करणी सेना के चार और विश्व हिंदू परिषद का एक कार्यकर्ता शामिल था. इस रंगोली को आर्टिस्ट ने 48 घंटे की मेहनत के बाद तैयार किया था.
यह भी देखें: ‘पद्मावती’ की रंगोली बिगाड़ने के आरोप में 5 लोग गिरफ्तार
इसके अलावा पहले भी फिल्म के पोस्टर जलाए गए हैं और ये धमकियां भी मिली है कि फिल्म को राजस्थान में रिलीज नहीं होने दिया जाएगा. इतना ही नहीं संजय लीला भंसाली को सेट पर थप्पड़ भी मारा जा चुका है.
यह भी पढ़ें: रणवीर ने खिलजी बनने के लिए बहाया है अपना खून, अभी ये धमाका है बाकी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)