ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google Year in Search 2019: इन फिल्मों-गानों को किया गया जमकर सर्च

साल 2019 में गूगल पर टॉप 10 सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी हो गई है. कबीर सिंह इसमें पहले नंबर पर है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

साल 2019 में कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया. कई गानों की भी धूम रही. इस लिस्ट में शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म कबीर सिंह ऊपर रही. ये फिल्‍म दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही.

वहीं मारवाड़ी गाना ले फोटो ले भी गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इसकी पुष्टि अब गूगल (Google) ने भी की है. साल 2019 में गूगल पर टॉप 10 सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट जारी हो चुकी है. इस लिस्ट में कबीर सिंह, मिशन मंगल और अवेंजर्स से लेकर गली बॉय तक शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गूगल के मुताबिक, शाहिद कपूर की कबीर सिंह साल 2019 में गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने फिल्म बन गई. बॉक्स ऑफिस पर कबीर सिंह ने 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर कीर्तिमान रचा था. दर्शक इस फिल्म को यू-ट्यूब पर भी सर्च करते हैं.

आपको बता दें कि कबीर सिंह तेलुगू की सुपरहिट फिल्म अर्जुन रेड्डी( Arjun Reddy) की रीमेक है. फिल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की हैं. इन्होंने ही तेलुगू फिल्म को भी डायरेक्ट किया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साल 2019 में म्यूजिक इंडस्ट्री में कई तरह उतार-चढ़ाव देखने को मिलें. इस साल जहां कुछ नए गाने सुनने को मिलें, वहीं कुछ पुराने गानों का रिमिक्स वर्जन भी आया. गूगल ने अब इस साल 2019 की सबसे ज्यादा सर्च किए गाने वाले गानों की लिस्ट भी जारी कर दी है. इसमें पहले नंबर पर एक मारवाड़ी गाना ‘ले फोटो ले’ है. जिसे नीलू रंगीली राजू रावल और महिंदर चौधरी ने गाया है. दूसरे नंबर पर रानू मंडल का गाना ‘तेरी मेरी कहानी’ है.

तीसरे नंबर पर ‘तेरी प्यारी प्यारी दो अंखियां’ हैं. यह गाना टिकटॉक पर काफी पॉपुलर रहा है. चौथे नंबर पर ‘वास्ते’ (Vaaste) सॉन्ग है. इस गाने के निर्माता भूषण कुमार हैं. गाना दीवानी भानुशाली और निखिल डिसूजा पर फिल्माया गया है. पांचवें नंबर पर ‘कोका कोला तू’ शामिल हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

छठे नंबर पर भोजपुरी गाना ‘गोरी तोरी चुनरी बा लाल लाल रे’ है. गाने को यू-ट्यूब पर 29 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सातवें नंबर पर ‘पल पल दिल के पास’ है. आठवें नंबर पर ‘लड़की आंख मारे’ है. नौवें नंबर पर ‘पयालिया बजनी लाडो पिया’ (Payaliya Bajni Lado Piya) और दसवें नंबर पर ‘क्या बात है गाना’ है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Top 10 movies/Songs most searched on google in India 2019

Near meMoviesSongs
Dance classes near meKabir SinghLe Photo Le
Salons near meAvengers: EndgameTeri Meri Kahani
Costume stores near meJokerTeri Pyari Pyari Do Akhiyan
Mobile stores near meCaptain MarvelVaste
Saree shop near meSuper 30Coca-Cola Tu
Air quality Index near meMission MangalGori Tori Chunari Ba Lal Lal Re
Furniture store near meGully BoyPal Pal Dil Ke Paas
Toy store near meWarLadki Aankh Mare
Electronic stores near meHousefull 4Payaliya Bajni Lado Piya
Spa near meUri - The Surgical StrikeKya Baat Hai
ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्मों की बात करें, तो कबीर सिंह के अलावा हॉलीवुड फिल्म अवेंजर्स एंडगेम ने भी लोगों के बीच अपनी जगह बनाई. यह फिल्म दूसरे नंबर पर सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. वहीं जोकर, कैप्टन मार्वल, सुपर 30, मिशन मंगल, गली बॉय, वॉर, हाउसफुल 4 और उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×