ADVERTISEMENTREMOVE AD

राजकुमार राव को 'धमकाना', टीचर पर क्रश ये गंस एंड गुलाब्स का 'गंगू' है कौन?

क्विंट हिंदी से खास बातचीत में तनिष्क चौधरी ने थिएटर और बॉलीवुड से जुड़ा अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

पिछले दिनों नेटफ्लिक्स पर एक वेब सीरीज आई थी, जिसका नाम है- गंस एंड गुलाब्स (Guns & Gulaabs). राजकुमार राव, गौरव आंनद और दुलकर सलमान जैसे बडे स्टार्स से सजी इस वेब सीरीज को खासा पंसद किया गया. लेकिन इन सबके बीच एक और एक्टर हैं, जिन्होंने गन्स एंड गुलाब में अपने काम से दर्शकों का दिल जीता है. उस एक्टर का नाम है- तनिष्क चौधरी.

क्विंट हिंदी से खास बातचीत में तनिष्क ने अपने दिल्ली से मुंबई तक के सफर के बारे में बताया. इसके साथ ही उन्होंने राजकुमार राव के साथ काम करने का एक्सपीरियंस भी साझा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गंगाराम के किरदार को निभाने में कैसी चुनौतियां आईं?

"जब हमें स्क्रिप्ट मिली थी, तो मैंने अपना करेक्टर पढ़ा था, और रियल लाइफ में मैं ऐसा ही हूं. हर कोई अपनी जिंदगी में स्कूल में किसी न किसी टीचर से अट्रैक्ट हो ही जाता है. मेरे लिए ये किरदरा इतना चुनौतीपूर्ण नहीं था. गंगू एक ऐसा किरदार है, जो एक मिडिल क्लास परिवार से है. मां नहीं है, बाप का पता नहीं.. मुझे इस किरदार को प्ले करने में ज्यादा दिक्कतें नहीं हुई.

राज कुमार राव के साथ काम करना मजेदार था या चुनौतीपूर्ण?

"राजकुमार एक बेहद अच्छें इंसान हैं और मैंने उनके साथ फिल्म छंलाग में काम किया था. तब हमारी इतनी बॉन्डिंग नहीं थी, क्योंकि उसमें मेरा इतना बड़ा किरादर नहीं था कि लोग मुझे जानें. लेकिन गंस एंड गुलाब्स के सेट पर राजकुमार सर ने मुझे काफी गाइड किया और कई बार मुझे मेरे सीन के बारे में समझाया."

0

एक्ट्रेस टीजे भानु के साथ काम करने का एक्सपीरियंस कैसा रहा?

"मैंने और टीजे मैम ने मिलकर एक बॉन्ड क्रिएट किया था. हम साथ खाना खाते थे, और वह मेरा एक बच्चे की तरह ख्याल रखती थीं. मेरे जन्मदिन पर उन्होंने मुझे गिफ्ट्स भी दिए. और उनके साथ काम करने का अनुभव अच्छा रहा."

पूरा इंटरव्यू यहां देखें -

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×