ADVERTISEMENTREMOVE AD

पद्मावती का ट्रेलर  हुआ करेक्ट ‘13.03’ बजे  लॉन्च, जानिए क्यों

इतिहास में छिपा है पद्मावती फिल्म के ट्रेलर लॉन्च की ‘टाइमिंग’ का राज

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

संजय लीला भंसाली की मच अवेटिड फिल्म पद्मावती का ट्रेलर आखिरकार लॉन्च हो ही गया. फिल्म का ट्रेलर बहुत जबरदस्त है और सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हर कोई सिर्फ इसी फिल्म के बारे में बात कर रहा है. जितनी ये फिल्म खास है, संजय लीला भंसाली ने इस फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने का भी उतना ही खास तरीका निकाला. दरअसल इस फिल्म का ट्रेलर 9 अक्टूबर 2017 को दोपहर ठीक 1 बजकर 3 बजे हुआ यानि 24 घंटे के फॉर्मेट में वक्त हुआ 13.03 मिनट. अब किसी फिल्म के ट्रेलर को ऐसे करेक्ट वक्त पर भला क्यों रिलीज किया गया?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इतिहास में छिपा है राज!

दरअसल इस फिल्म का प्लॉट दिल्ली के शहंशाह अलाउद्दीन खिलजी और चित्तौड़ के राजा रतन सिंह और रानी पद्मावती की कहानी पर आधारित है. आपको बता दें कि सन 1303 में अलाउद्दीन खिलजी ने चित्तौड़ पर चढ़ाई शुरू की थी और इसलिए ही फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर्स ने फिल्म के ट्रेलर को लॉन्च करने के लिए 13.03 का स्पेशल टाइम चुना.

दीपिका-शाहिद-रणवीर का जबरदस्त लुक

ट्रेलर की शुरुआत में दीपिका और शाहिद कपूर की एंट्री दिखाई गई है. पद्मावती के किरदार में दीपिका कहर ढा रही हैं. वहीं राजा रतन सिंह के किरदार में शाहिद कपूर कमाल के नजर आ रहे हैं. रणवीर सिंह भी खिलजी के किरदार में काफी जंच रहे हैं. रणवीर सिंह का किरदार फिल्म में नेगेटिव है और वो रोल के साथ अपने लुक के जरिए तो न्याय करते नजर आ रहे हैं.

3 मिनट के इस ट्रेलर से संजय लीला भंसाली दर्शकों को बांधने में कामयाब नजर आ रहे हैं, तभी तो रिलीज होने के दो घंटे के अंदर 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने यू ट्यूब पर इस ट्रेलर को देख लिया है.

विवादों में घिरी रही है पद्मावती

जब से इस फिल्म की शूटिंग शुरू हई तब से ही ये विवादों में है. राजपूत करणी सेना का कहना है कि तथ्यों से फिल्म में छेड़छाड़ की गई है. इसके विरोध में जयपुर में शूटिंग का सेट जलाया गया, संजय लीला भंसाली को थप्पड़ भी मारा गया और दीपिका का पद्मावती वाला लुक जारी होने पर पोस्टर भी जलाए जा चुके हैं. हालांकि अब देखना होगा कि इस फिल्म के 1 दिसंबर को रिलीज होने पर क्या होता है? हालांकि पूरे ट्रेलर में राजपूतों की काफी तारीफ की गई है, जिसे आप एक मार्केटिंग स्ट्रेटिजी के तौर पर देख सकते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×