ADVERTISEMENTREMOVE AD

आ रही है ‘हाउसफुल 4’, बाहुबली बनेंगे अक्षय कुमार

अक्षय कुमार को हम रथ चलाते हुए, मुकुट पहने और तीर चलाते देखेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अक्षय कुमार को बाहुबली के रूप में देखने के लिए तैयार हो जाइए. जी हां अक्षय कुमार हाउसफुल 4 में बाहुबली के रूप में नजर आएंगे. प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इस बार ‘हाउसफुल 4’ में आपको बाहुबली के भी दर्शन कराएंगे. साजिद इस फिल्म को वो उसी स्केल पर बनाना चाहते हैं, जिसपर ओरिजनल बाहुबली बनी थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

साजिद चाहते हैं कि पिछली 3 'हाउसफुल' की पूरी कास्ट को अगली 'हाउसफुल' में शामिल किया जाए. जिसमें अक्षय कुमार, जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और जैकलिन फर्नाडीज जैसे स्टार्स थे. इसने अलावा ऋषि कपूर और चंकी पांडे को भी वापस लाने की तैयारी है.

खबर पर मुहर लगाते हुए साजिद नादियावाला ने कहा, ‘‘हां, ये सही बात है. हम हाऊसफुल की पूरी मंडली को वापस लाना चाहते हैं. जिया खान अब हमारे बीच नहीं हैं. भगवान उनकी आत्मा को शांति दें. लेकिन बाकी लोग आ सकते हैं.’’

हाउसफुल 4 बनाने का आइडिया उनके दिमाग में एकदम से आया था.

मैंने सोचा, हमने बहुत सारी गंभीर रोमांटिक फिल्में देखी है, जिसमें पुनर्जन्म होता है. आपको पता होगा, जैसे कि मधुमती और कर्ज...क्यों न पुनर्जन्म पर कुछ फनी हो जाए. ये मेरा आइडिया था. इसे मैंने अपने राइटर्स के साथ शेयर किया है. मुझे लगता है कि वो इस पर एक या दो साल लगाएंगे. लेकिन उन्होंने बिना ज्यादा समय लगाए मेरे पास ये जबरदस्त प्लॉट ले आए. तो बस अब हम पुनर्जन्म पर काम करने के लिए तैयार हैं.
साजिद नादियावाला, प्रोड्यूसर

इस बार साजिद नाडियाडवाला, साजिद खान को डायरेक्टर के तौर पर वापस लाए हैं. दोनों ने पहली दो 'हाउसफुल' में काम किया था. जबकि तीसरी 'हाउसफुल' को साजिद-फरहाद ने डायरेक्ट किया था.

हम अपने प्रोडक्शन हाउस की अब तक की सबसे मंहगी कॉमेडी फिल्म बनाएंगे. हाउसफुल 4 में 2 टाइमजोन होंगे. एक वर्तमान सामय का होगा और दूसरा बाहुबली के समय का और सभी करेक्टर उस समय की कॉस्ट्यूम में भी होंगे.
साजिद नाडियाडवाला, प्रोड्यूसर

'बाहुबली' के समय की शूटिंग उसी स्केल पर होगी. जिस पर पहले वाली 'बाहुबली' बनी है. उन्होंने बताया कि अक्षय कुमार को हम रथ चलाते हुए, मुकुट पहने और तीर चलाते देखेंगे. उम्मीद है कि ये फिल्म 2019 को दिवाली पर बनकर तैयार हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×