टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-13) का नया सीजन 23 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है. इस शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगियों को करोड़पति बनकर घर लौटते हुए देखा गया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि शो के लिए निर्धारित पुरस्कार राशि पहले करोड़ों में न होकर लाख में थी, और यह खुद बिज किंग रूपर्ट मर्डोक थे, जिन्होंने शो पर करोड़ का टैग लगाने का फैसला किया.
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की लॉन्चिंग करने वाले सिद्धार्थ बसु ने करोड़ों में मिलने वाले पुरस्कार के पीछे की कहानी का खुलासा किया.
मौजूदा वक्त में इस रियलिटी शो के सलाहकार सिद्धार्थ बसु ने बताया कि उस समय दांव पर लगी हुई बड़ी रकम को देखते हुए, उनके और स्टार प्लस की टीम के लिए यह निश्चित रूप से तनावपूर्ण था.
जब उनसे पूछा गया कि टीम ने लाख से करोड़ों तक पहुंचने का फैसला कैसे लिया, तो उन्होंने कहा कि इसके गेम-चेंजर रूपर्ट मर्डोक के लिए भी यह भारतीय टीवी पर अभूतपूर्व था, क्योंकि उस समय ये रकम प्रतियोगियों की पहुंच से बाहर थी.
उन्होंने आगे कहा कि केबीसी भारत में अब तक का शानदार शो साबित हुआ है. उस समय सामूहिक भागीदारी, टेक्नालॉजी, बजट और अपेक्षाओं के साथ प्राइज मनी एक बड़े शो का एक भाग थी, लेकिन अब तक किए गए सभी प्रयासों में ये सबसे अलग था. इसलिए आप कह सकते हैं कि यह अत्यधिक तनावपूर्ण था, लेकिन हमारे लिए ये चुनौती रोमांचक थी.
उन्होंने कहा आज ये बात सभी जानते हैं कि उस समय स्टार प्लस प्रोग्रामिंग के वॉयस प्रेसीडेंट समीर नायर ने शो के होस्ट के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. उस वक्त तक भारत में किसी बड़े मेगास्टार ने कोई टीवी शो नहीं होस्ट नहीं किया था, जो हमारा सबसे बड़ा धमाका था.
हालांकि, टीम के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि बिग बी ने छोटे पर्दे में प्रवेश करने के बारे में अपना मन बनाने में कुछ समय लिया. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्हें आमतौर पर ऐसा न करने की सलाह दी जाती थी.
हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपना मन बनाने से पहले लंदन में मूल शो Who Wants to Be a Millionaire की रिकॉर्डिंग देखने का फैसला किया. एक बार जब उन्होंने इसे देखा, तो केबीसी को एक राइडर के साथ करने का फैसला किया. भारतीय टीवी पर शो के दायरे का तेजी से विस्तार हुआ और फिर कभी पीछे मुड़कर देखना नहीं हुआ.
कौन बनेगा करोड़पति का तेरहवां सीजन 23 अगस्त सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)