ADVERTISEMENT

KBC 13: लखपति शो को कैसे रूपर्ट मर्डोक ने बनाया 'कौन बनेगा करोड़पति'

कौन बनेगा करोड़पति शो के प्राइज मनी की लाख से करोड़ तक की कहानी

KBC 13: लखपति शो को कैसे रूपर्ट मर्डोक ने बनाया 'कौन बनेगा करोड़पति'
i
Hindi Female
listen to this story

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati-13) का नया सीजन 23 अगस्त को प्रीमियर के लिए तैयार है. इस शो में भाग लेने वाले कई प्रतियोगियों को करोड़पति बनकर घर लौटते हुए देखा गया है. बहुत कम लोग जानते हैं कि शो के लिए निर्धारित पुरस्कार राशि पहले करोड़ों में न होकर लाख में थी, और यह खुद बिज किंग रूपर्ट मर्डोक थे, जिन्होंने शो पर करोड़ का टैग लगाने का फैसला किया.

ADVERTISEMENT

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक शो की लॉन्चिंग करने वाले सिद्धार्थ बसु ने करोड़ों में मिलने वाले पुरस्कार के पीछे की कहानी का खुलासा किया.

मौजूदा वक्त में इस रियलिटी शो के सलाहकार सिद्धार्थ बसु ने बताया कि उस समय दांव पर लगी हुई बड़ी रकम को देखते हुए, उनके और स्टार प्लस की टीम के लिए यह निश्चित रूप से तनावपूर्ण था.

ADVERTISEMENT

जब उनसे पूछा गया कि टीम ने लाख से करोड़ों तक पहुंचने का फैसला कैसे लिया, तो उन्होंने कहा कि इसके गेम-चेंजर रूपर्ट मर्डोक के लिए भी यह भारतीय टीवी पर अभूतपूर्व था, क्योंकि उस समय ये रकम प्रतियोगियों की पहुंच से बाहर थी.

उन्होंने आगे कहा कि केबीसी भारत में अब तक का शानदार शो साबित हुआ है. उस समय सामूहिक भागीदारी, टेक्नालॉजी, बजट और अपेक्षाओं के साथ प्राइज मनी एक बड़े शो का एक भाग थी, लेकिन अब तक किए गए सभी प्रयासों में ये सबसे अलग था. इसलिए आप कह सकते हैं कि यह अत्यधिक तनावपूर्ण था, लेकिन हमारे लिए ये चुनौती रोमांचक थी.

ADVERTISEMENT

उन्होंने कहा आज ये बात सभी जानते हैं कि उस समय स्टार प्लस प्रोग्रामिंग के वॉयस प्रेसीडेंट समीर नायर ने शो के होस्ट के लिए अमिताभ बच्चन का नाम सुझाया था. उस वक्त तक भारत में किसी बड़े मेगास्टार ने कोई टीवी शो नहीं होस्ट नहीं किया था, जो हमारा सबसे बड़ा धमाका था.

हालांकि, टीम के लिए यह आसान नहीं था, क्योंकि बिग बी ने छोटे पर्दे में प्रवेश करने के बारे में अपना मन बनाने में कुछ समय लिया. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि उन्हें आमतौर पर ऐसा न करने की सलाह दी जाती थी.

ADVERTISEMENT

हालांकि, अमिताभ बच्चन ने अपना मन बनाने से पहले लंदन में मूल शो Who Wants to Be a Millionaire की रिकॉर्डिंग देखने का फैसला किया. एक बार जब उन्होंने इसे देखा, तो केबीसी को एक राइडर के साथ करने का फैसला किया. भारतीय टीवी पर शो के दायरे का तेजी से विस्तार हुआ और फिर कभी पीछे मुड़कर देखना नहीं हुआ.

कौन बनेगा करोड़पति का तेरहवां सीजन 23 अगस्त सोनी टीवी पर सोमवार से शुक्रवार प्रसारित किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×