ऋतिक रौशन की फिल्म वॉर की ताबड़तोड़ कमाई जारी है. इस फिल्म ने 3 हफ्ते में 300 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है, इसी के साथ ये फिल्म 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. वॉर ने कमाई के मामले में अपने नाम कई रिकॉर्ड बनाए हैं, फर्स्ट डे कलेक्शन में तो ये फिल्म इतिहास रचते हुए बॉलीवुड की पहली फिल्म बन गई.
इस साल की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वालील फिल्मों की लिस्ट
- वॉर ( 300 करोड़ पार)
- कबीर सिंह (278 करोड़)
- उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (245 करोड़)
- भारत (216 करोड़)
- मिशन मंगल (202 करोड़)
'वॉर' ने अब तक की सबसे कमाऊ टॉप 10 हिंदी फिल्मों में भी एंट्री ले ली है. सबसे ज्यादा कमाई करने वाली लिस्ट में पहले नंबर पर 'बाहुबली' (हिंदी वर्जन), दूसरे पर 'दंगल', तीसरे पर 'संजू', चौथे पर 'पीके', पांचवें पर 'टाइगर जिंदा है', छठे पर 'बजरंगी भाईजान', सातवें पर 'पद्मावत', आठवें पर 'सुल्तान', नौवें पर 'धूम 3' और दसवें नंबर पर 'वॉर' हैं.
ये भी पढ़ें- ‘कबीर सिंह’ को ऋतिक-टाइगर की ‘वॉर’ ने पछाड़ा, बनी सबसे बड़ी हिट
इंडिया में 4,000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई 'वॉर' ने पहले दिन 53.35 करोड़ की कमाई की थी. तीन दिनों के अंदर ही 'वॉर' ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. फिल्म में टाइगर और ऋतिक, गुरु-चेले बने हैं जो बाद में एक-दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं. फिल्म में एक्शन का भरपूर डोज है. वहीं टाइगर और ऋतिक के डांस का तड़का भी है.
ये भी पढ़ें- ‘कबीर सिंह’-‘भारत’ पर भी भारी पड़ी ‘वॉर’, 7 दिन में 200 करोड़ कमाए
फिल्म में वाणी कपूर भी लीड रोल में हैं. ‘अंजाना-अंजानी’ और ‘बचना ऐ हसीनो’ बनाने वाले सिद्धार्थ आनंद ने फिल्म को डायरेक्ट किया है. वॉर 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई थी, फिल्म को छुट्टी का पूरा फायदा मिला था और बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)