ADVERTISEMENTREMOVE AD

पता है आप खफा हैं,लेकिन इस वक्त मेरे भारत को मदद की जरूरत-प्रियंका

सोशल मीडिया पर प्रियंका ने एक वीडियो जारी किया है. 

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

कोरोनावायरस ने भारत में कोहराम मचा रहा है, हर दिन लाखों लोग इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं तो वहीं 2 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. भारत की हालत देख बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने लोगों से भारत की मदद करने की अपील की है. सोशल मीडिया पर प्रियंका ने एक वीडियो जारी कर कहा-

ADVERTISEMENTREMOVE AD
मैं इस वक्त लंदन में हूं, लेकिन मेरे फैंस और फेमिली इस वक्त भारत में हैं. वहां अस्पताल में मरीजों के लिए जगह नहीं, एबुंलेंस लोगों को अस्पताल पहुंचाने में व्यस्त हैं. ऑक्सीजन सप्लाई में मुश्किल आ रही है, श्मशान घाट में सैकड़ों लोगों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. भारत मेरा घर है और उसे हमारी जरूरत है. जब हर इंसान सुरक्षित नहीं होगा, तब हम सब लोग सुरक्षित नहीं होंगे.  इसलिए प्लीज आप लोग अपने रिसोर्स का इस्तेमाल कर इस महामारी के वक्त भारत के लोगों की मदद करें 

प्रियंका आगे कहती हैं- मुझे पता है कि कुछ लोगों में नाराजगी है आखिरी ऐसे हालात क्यों हैं, लेकिन इस पर हम बाद में चर्चा कर लेंगे, फिलहाल भारत को आपकी जरूरत है, इसलिए उसकी मदद करें.

प्रियंका सोशल मीडिया के जरिए लगातार भारत के हालात पर अपने विचार रख रही हैं. 27 अप्रैल को भी उन्होंने ट्वीट किया था.

‘मेरा दिल टूट रहा है, भारत कोविड-19 से जूझ रहा है और यूएस ने जरूरत से ज्‍यादा 550M और वैक्‍सीन्‍स ऑर्डर की हैं. मेरे देश में हालात गंभीर हैं. क्‍या आप भारत के साथ वैक्‍सींस शेयर करेंगे?’

0

प्रियंका चोपड़ा ने कुछ दिन पहले भी यूएसए के प्रेजिडेंट जो बाइडेन को ट्वीट कर भारत के लिए मदद मांगी थी.

ये भी पढ़ें- नेताओं ने किया है गुनाह, प्लीज डॉक्टर-नर्स पर गुस्सा मत उतारिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×