ADVERTISEMENTREMOVE AD

बॉलीवुड के ‘बच्चे’ सैफ,वरुण और करण IIFA में बोले-‘नेपोटिज्म रॉक्स’

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर कंगना रनौत के कमेंट को डायरेक्टर करण जौहर अभी तक भूले नहीं हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद पर कंगना रनौत के कमेंट को डायरेक्टर करण जौहर अभी तक भूले नहीं हैं. करण के शो ‘कॉफी विद करण’ में कंगना ने उन्हीं पर इंडस्ट्री में भाई-भतीजावाद फैलाने का आरोप लगाया था और उस विवाद को करण जौहर ने फिर से हवा दी IIFA 2017 अवॉर्ड्स के दौरान. जब रंगून फिल्म में कंगना के को-स्टार सैफ अली खान और वरुण धवन के साथ उन्होंने कंगना का मजाक उड़ाने की कोशिश की.

IIFA 2017 में जब वरुण धवन फिल्म ढ़िशुम’ के लिए बेस्ट एक्टर इन कॉमिक रोल का अवॉर्ड लेने के लिए पहुंचे तो शो के होस्ट करण और सैफ ने उनके साथ मस्ती करने की कोशिश की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सैफ ने भाई-भतीजावाद वाले मुद्दे पर सबसे पहले कमेंट करते हुए वरुण धवन को कहा कि वो फिल्म इंडस्ट्री में सिर्फ इसलिए अच्छा कर पा रहे हैं क्योंकि उनके पिता डेविड धवन फिल्म डायरेक्टर हैं.

सैफ अली खान ने कहा, “तुम यहां अपने पापा की वजह से हो”. धवन ने जवाब दिया, “ तुम यहां अपनी मम्मी की वजह से हो (शर्मिला टैगोर के बारे में बात करते हुए)”. जल्दी ही करण जौहर भी इस बातचीत में शामिल हुए और कहा कि वो इस इंडस्ट्री में अपने फिल्ममेकर पिता यश जौहर की वजह से हैं. उसके बाद तीनों ने मजाक में चिल्लाया, “नेपोटिज्म रॉक्स” यानि भाई-भतीजावाद जिंदाबाद!

ये तीनों यहीं नहीं रुके. सैफ और वरुण, करण जौहर की फिल्म “कभी खुशी कभी गम” का गाना
“बोले चूड़ियां, बोले कंगना” गाने लगे.

तभी डायरेक्टर करण ने बीच में रोका और कहा , “कंगना नहीं बोलें तो अच्छा है”.

करण जौहर ने बॉलीवुड के कई ‘बच्चों’ के करियर बनाए हैं जिसमें से एक वरुण धवन भी हैं. करण ने हाल ही में मशहूर एक्टर डायरेक्टर राज कपूर के पोते आदर जैन के फोटो भी ट्वीट किए थे जो जल्द ही यशराज प्रोडक्शन्स की फिल्म में नजर आएंगे.

वरुण धवन लगातार बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद के बारे में मना करते आए हैं लेकिन करियर की शुरुआत उन्होंने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर से ही की और बाद में उन्होंने अपने पिता डेविड धवन की डायरेक्शन में तू मेरा हीरो और जुड़वा जैसी फिल्में की.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×