एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने पाक कलाकारों पर बैन का विरोध किया है. लेकिन इसके तुरंत बाद इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोशिएसन ने प्रियंका के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है.
प्रियंका ने पाक कलाकारों पर कहा है कि ऐसे मौकों पर हमेशा कलाकारों को मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. ये वक्त अपने जवानों की सुरक्षा करने का है. उन्होंने कहा कि हम हमेशा ऐसे मुद्दों पर बात करते हैं जिससे शोर मचे और मीडिया उसे महत्व दे.
मैं बहुत ही ज्यादा देशभक्त हूं, इसलिए, मेरी सरकार देश को सुरक्षित रखने के लिए जो भी करेगी वो महत्वपूर्ण है.प्रियंका चोपड़ा
IMPPA ने कहा - ये दुर्भाग्यशाली बयान
इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोशिएसन से जुड़े टीपी अग्रवाल ने प्रियंका के बयान पर तुरंत प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि प्रियंका के पिता आर्मी में डॉक्टर थे, पाक आर्टिस्ट्स पर उनका ये बयान काफी दुर्भाग्यशाली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)