हमेशा विवादित कमेंट देने की वजह से सुर्खियों में रहने वाले कमाल आर खान का ट्विटर हैंडल एक बार फिर सस्पेंड कर दिया गया है. इन नए अकाउंट पर केआरके को 6 हजार से ज्यादा लोग फॉलो करने लगे थे जबकि ये अकाउंट वेरीफाइ भी नहीं हुआ था. ये पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने आपत्तिजनक ट्वीट्स की वजह से उनका अकाउंट बंद किया हो. पिछली बार अकाउंड सस्पेंड किए जाने पर केआरके ने तो ट्विटर को खुदकुशी करने की धमकी भी दे डाली थी.
नया अकाउंट शुरू करते ही केआरके ने सबसे पहले लिखा,' हेलो फ्रेंड्स! केआरके ब्रांड वापिस आ गया है.' इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान पर ट्वीट करते हुए लिखा कि इन स्टार्स ने ही उनका अकाउंट बंद करने के लिए फोर्स किया था, ताकि वो रिव्यू ने दे पाएं.
हालांकि अब अकाउंट बंद होने के बाद आप ये ट्वीट्स नहीं देख पाएंगे.
अकाउंट रिस्टोर करवाने के लिए दी थी खुदकुशी की धमकी
केआरके ने अपना पिछला ट्विटर हैंडल सस्पेंड होने पर दी थी कि वो खुदकुशी कर लेंगे. उन्होंने इसके लिए एक प्रेस रिलीज भी जारी की थी.
@Twitterindia और स्टाफ महिमा कौल, विरल जैन और तरनजीत सिंह से मेरी रिक्वेस्ट है कि मेरे अकाउंट को 15 दिन के अंदर दोबारा से शुरू किया जाए. पहले उन्होंने मुझसे लाखों रुपये चार्ज किए और फिर अचानक ही मेरा अकाउंट सस्पेंड कर दिया. उन्होंने मुझे धोखा दिया, इसलिए मैं दुखी हूं. अगर उन्होंने मेरा अकाउंट रिस्टोर नहीं किया तो मैं आत्महत्या कर लूंगा और मेरी मौत के जिम्मेदार यही लोग होंगे.हताश केआरके की ओर से
पहले भी अकाउंट हो चुका है सस्पेंड
कमाल का अकाउंट पिछले साल दिवाली पर भी सस्पेंड कर दिया गया था. तब उन्होंने अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' का खराब रिव्यू दिया था. उस वक्त एक ऑडियो भी लीक हुआ था जिसमें वो जानबूझकर खराब रिव्यू देने की बात कर रहे थे.
यह भी पढ़ें: KRK का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड,यूजर्स ने माना दिवाली का बेस्ट गिफ्ट!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)