बालीवुड सिंगर कनिका कपूर की रिपोर्ट तीसरी बार पॉजिटिव आई है, उनमें संक्रमण का प्रकोप बना हुआ है. उनकी हालत स्थिर बनी हुई है. लखनऊ में पीजीआई में भर्ती गायिका कनिका कपूर की जांच रिपोर्ट एक बार फिर से पॉजिटिव आई है. हालांकि उसे किसी तरह की दिक्कत नहीं बताई जा रही है.
पीजीआई के निदेशक प्रो़ आरके धीमान ने बताया कि अभी कनिका के टेस्ट में पॉजिटिव है. उनका इलाज जब तक जारी रहेगा जब तक रिपोर्ट निगेटिव नहीं आ जाती है. दो बार निगेटिव रिपोर्ट के बाद उनके बारे में कुछ कहा जाएगा.
पीजीआई में भर्ती कोरोना पॉजिटिव बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर की देखभाल के लिए हर समय एक नर्स तैनात रहती है. नर्से जब पीपीई किट पहननी पड़ती है, उसे पहनने में ही काफी समय लगता है और ड्यूटी खत्म होने के बाद उतारने में अत्यंत सावधानी बरतनी पड़ती है. क्योंकि शरीर के किसी भी भाग से किट का बाहरी हिस्सा न छू जाए.
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कनिका लंदन से लौटी थीं और उन्होंने कई पार्टयां अटेंड की, जिसके बाद वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.
बॉलावुड सिंगर कनिका कपूर के खिलाफ उत्तर प्रदेश में मामला भी दर्ज किया गया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने विदेश से आकर अपनी जांच नहीं करवाई और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. इसीलिए कनिका पर लापरवाही बरतने के आरोप में केस दर्ज किया गया है. बता दें कि कनिका ने लंदन से लौटकर एक पार्टी में हिस्सा लिया था, जिसमें कई नेता और बिजनेसमैन मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर को कोरोनावायरस, पूरा परिवार आइसोलेशन में
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)