ADVERTISEMENTREMOVE AD

'The Kashmir Files' से Laal Singh Chaddha...इन फिल्मों पर मचा खूब बवाल

Controversial Films 2022: आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ विवादों के बीच बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह आ गिरी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

साल 2022 बॉलीवुड (Bollywood) के लिए कोरोना से उबरने का साल रहा, कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई तो कई फिल्में पिट गई. तो वहीं कई फिल्मों को लेकर कंट्रोवर्सी भी खूब हुई. हम आपको इस साल की कुछ ऐसी ही फिल्मों के बारे में बता रहे हैं, जिनको लेकर खूब बवाल भी मचा और बॉक्स ऑफिस पर पैसों की बरसात भी हुई.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साल की शुरुआत में आई फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) विवादों के बावजूद खूब कमाई की है. तो वहीं, आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ फैंस को पसंद नहीं आई.

द कश्मीर फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स’ रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई. वहीं बॉक्स ऑफिस पर 337.23 करोड़ रुपये का कमाई करने और 2022 की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में भी ये शुमार हुई. हाल ही में गोवा में आयोजित किए गए इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया (IFFI 2022) में जूरी हेड इजराइली फिल्म मेकर नादव लैपिड (Nadav lapid) ने फिल्म को 'वल्गर और प्रोपोगेंडा' कह कर एक नया विवाद खड़ा कर दिया था.

0

लाल सिंह चड्ढा

आमिर खान (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ साल की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्म साबित हुई. दरअसल, फिल्म बायकॉट ट्रेंड की शिकार हो गई. फिल्म 11 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर रिलीज हुई थी, लेकिन फिल्म के सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही लोगों ने ट्विटर पर आमिर और करीना कपूर के पुराने वीडियो शेयर कर फिल्म के बायकॉट की मांग की. बता दें कि बॉक्स ऑफिस पर बायकॉट कैंपेन का असर इतना ज्यादा दिखने को मिला कि, ये फिल्म सिनेमाघरों में एक हफ्ते से भी ज्यादा नहीं टिक पाई.  

ब्राह्मस्त्र 

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्राह्मस्त्र (Brahmāstra) 9 सितंबर, 2022 को देशभर में रिलीज हुई थी. वहीं फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' रिलीज से पहले सबसे ज्यादा सुर्खियों में रही है और फिल्म को लेकर ज्यादातर लोग दो धड़ों में बंट गए थे. एक पक्ष फिल्म की जमकर तारीफ कर रहा था, तो दूसरा पक्ष उसके खिलाफ नकारात्मक माहौल बना रहा था. हालांकि सोशल मीडिया पर बायकॉट के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में 346 करोड़ रुपए कमाई की है.

रणबीर और आलिया को उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजा करने से भी रोक दिया गया था. वहां बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फिल्म की पूरी टीम को काले झंडे दिखाए. उनके खिलाफ नारेबाजी की गई. फिल्म को बैन करने की मांग की गई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांतारा ( Kantara) पर बरपा हंगामा

कांतारा (Kantara) ने पहले कन्नड़ और फिर पैन इंडिया मार्केट में इतिहास रच दिया. ये फिल्म विवादों के बाद भी सुपरहिट साबित हुई. कांतारा फिल्म में इस्तेमाल किए गए 'भूत कोला' की परंपरा पर टिप्पणी कोआपत्ति जताते हुए कन्नड़ अभिनेता चेतन के खिलाफ हिंदुओं की भावनाएं आहत करने के आरोप में शिकायत दर्ज की गई थी.

थैंक गॉड

अजय देवगन, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रकुलप्रीत सिंह स्टारर 'थैंक गॉड' के ट्रेलर रिलीज होते ही हंगामा शुरू हो गया.अजय देवगन और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर ‘थैंक गॉड’ इस साल दिवाली पर रिलीज हुई थी. फिल्म में अजय देवगन के कैरेक्टर को लेकर काफी विवाद हुआ था. दरअसल, अजय ने फिल्म में मॉर्डन चित्रगुप्त का रोल प्ले किया था. वहीं ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों ने फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया था और इस वजह से फिल्म को कानूनी पचड़े में भी फंसना पड़ा था. हालांकि विवाद बढ़ने के बाद मेकर्स ने फिल्म में कुछ बदलाव किए थे और उन्होंने अजय देवगन के किरदार का नाम बदल दिया था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सम्राट पृथ्वीराज

अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर स्टारर 'सम्राट पृथ्वीराज' (Samrat Prithviraj) भी साल 2022 की विवादित फिल्मों में से एक रही. फिल्म को कई वजहों से आलोचना झेलनी पड़ी थी और अक्षय की एक्टिंग को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे. फैंस ने फिल्म का टीजर सामने आने के बाद से ही फिल्म के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया था. इसके साथ ही करणी सेना ने फिल्म पर इतिहास के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया था.

विवाद बढ़ने की वजह से रिलीज से पहले फिल्म को करणी सेना को भी दिखाया गया था और उनकी सलाह के आधार पर फिल्म का टाइटल पृथ्वीराज से बदलकर सम्राट पृथ्वीराज कर दिया गया था. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाई थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शमशेरा

यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म शमशेरा (Shamshera) अपनी कहानी और कास्ट को लेकर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थी. Shamshera का Trailer रिलीज होते ही लोग भड़क गए हैं. Sanjay Dutt और Ranbir Kapoor की इस फिल्म को लोग Boycott करने की मांग करने लगे थे. सोशल मीडिया फिल्म में विलेन के किरदार शुद्ध सिंह को लेकर काफी बवाल हुआ था. दरअसल ट्रेलर में विलेन संजय दत्त के माथे पर तिलक और सिर पर ब्राह्मण चोटी देख लोगों ने बॉलीवुड पर हिंदू धर्म को आहत करने का आरोप लगाया था.

रक्षा बंधन

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) स्टारर 'रक्षा बंधन' बॉक्स पर 'लाल सिंह चड्ढा' के साथ रिलीज हुई थी. बता दें कि फिल्म की लेखिका कनिका ढिल्लो के पुराने ट्वीट सामने आने के बाद फैंस ने इस फिल्म का बायकॉट शुरू कर दिया था. बायकॉट के बीच रिलीज हुई ये फिल्म 62.62 करोड़ रुपये की कमाई कर सकी. जो फिल्म की लागत से बेहद कम था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाइगर

पुरी जगन्नाथ के निर्देशन में बनी ये पैन इंडिया फिल्म लाइगर (Liger) के प्रमोशन के दौरान विजय देवरकोंडा द्वारा दिए विवादित बयानों के बाद लोगों के निशाने पर आ गई थी. ये फिल्म 25 अगस्त 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई. 100 करोड़ के  बजट में बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुल 66 करोड़ की कमाई कर पाई. बता दें कि इस फिल्म में साउथ के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा (Vijay Deverakonda) के साथ अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने मुख्य भूमिका निभाई है.

राम सेतु

अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'राम सेतु' (Ram Setu) की रिलीज से पहले बीजेपी नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ सुब्रमण्यम स्वामी ने मोर्चा खोल दिया था. इसके बाद उन्होंने अपने वकील सत्य सभरवाल के जरिए इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स की जानकारी के लिए अक्षय कुमार समेत फिल्म से जुड़े 8 लोगों को लीगल नोटिस भेजा था. फिल्म की टीम ने इस नोटिस का जवाब भी दिया, लेकिन स्वामी को पसंद नहीं आया था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×