साल 2022 में बॉलीवुड (Bollywood) की कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिटीं तो कई फिल्में सुपरहिट भी साबित हुईं. हांलाकि कई बड़े बजट की फिल्मों ने कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया तो वहीं कई छोटे बजट की फिल्मों पर पैसों की खूब बरसात हुई. साल की शुरुआत में आई फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) ने खूब कमाई की है. तो वहीं, रामसेतु जैसी फिल्में कुछ खास नहीं कर पाईं. इस साल की बात करें तो कुल मिलाकर फिल्म इंडस्ट्री में कभी खुशी कभी गम जैसा माहौल रहा. हम आपको बता रहे हैं इस साल की सबसे कमाई फिल्मों
1.दृश्यम 2
अजय देवगन, श्रेया सरन और तब्बू स्टारर फिल्म दृश्यम 2 (Drishyam 2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. बीते 18 नवंबर को रिलीज हुईं फिल्म दृश्यम (Drishyam) धीरे-धीरे करके बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाया है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ फिल्म की कुल कमाई 154.49 करोड़ रुपए की कर ली है. बता दें कि, 50 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म की कमाई इस साल 200 करोड़ के पार जानें का अनुमान लगाया जा रहा है.
2. द कश्मीर फाइल्स
700 स्क्रीन पर रिलीज हुई अनुपम खेर और मिथुन चक्रवर्ती की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) 18 मार्च, 2022 को रिलीज की गई थी. पहले दिन इस फिल्म ने सिर्फ 3.36 करोड़ के साथ खाता खोला. लेकिन फिर ये फिल्म कश्मीर विषय से जुड़ी होने की वजह से इतनी चर्चा में आ गई कि इसकी स्क्रीन्स सीधे 2000 से ज्यादा कर दी गईं थी और पहले हफ्ते में इसने 96 करोड़ का बिजनेस कर डाला. 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ने भारत में कुल 250 करोड़ की कमाई की तो वर्ल्ड वाइड इसने 87.23 करोड़ रुपये जुटाए. यानी कुल मिलाकर दुनिया भर में 337.23 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
3. भूल भुलैया 2
20 मई 2022 को कार्तिक आर्यन, कियारा और तब्बू स्टारर फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) सिनेमाघरों में 3100 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई थी. पहले दिन 13 करोड़ रुपये की कमाई के साथ खाता खोला तो फर्स्ट वीक कलेक्शन 55.16 करोड़ रुपये रहा. अनीज बज्मी के निर्देशन में बनी भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) ने भारत में कुल 221.33 करोड़ का कलेक्शन किया तो वर्ल्डवाइड 45.55 करोड़ रुपये जुटाए. यानी कुल मिलाकर दुनिया भर में 266.88 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.
4. गंगूबाई काठियावाड़ी
आलिया भट्ट स्टारर और संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी, 2022 को 3400 स्क्रीन्स पर रिलीज हुईं थी. इस फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ की कमाई की तो पहले हफ्ते में 37 करोड़ जुटाने में कामयाब हुई. भारत में इसने 153.69 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि विदेशों में इसने 56.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दुनियाभर से इस फिल्म ने कुल 209.77 करोड़ रुपये जुटाए.
5. ब्रह्रास्त्र
अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ब्राह्मस्त्र (Brahmāstra) 9 सितंबर, 2022 को देशभर में 5019 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है थी. जबकि दूसरे देशों में इसे 3894 से ज्यादा स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. ब्रह्मास्त्र को कुल मिलाकर 8913 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया था. सोशल मीडिया पर बॉयकॉट के बावजूद फिल्म ने दुनियाभर में भारी कमाई की है.
ब्रह्मास्त्र सिर्फ इंडिया में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया भर में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है. अब तक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 431 करोड़ रुपये की कमाई की.
6. जुग जुग जियो
वरुण धवन, नीतू कपूर, कियारा आडवाणी और अनिल कपूर की जुग जुग जियो (Jugjugg Jeeyo) ने पहले दिन 9.28 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. 24 जून, 2022 को रिलीज हुई फिल्म पहले हफ्ते भारत में इसने 28.93 करोड़ का कलेक्शन किया था. 85 करोड़ की बजट में बनी ये फिल्म भारत में कुल101 करोड़ का कलेक्शन किया. जबकि पूरी दुनिया में135 करोड़ की कमाई की.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)