करिश्मा कपूर और उनके पति संजय कपूर के बीच लंबे अरसे से चले आ रहे कानूनी विवाद का निपटारा हो गया है. अदालत ने बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी करिश्मा को सौंपी है, जबकि संजय को बच्चों से मिलने की इजाजत दी गई है.
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, सुप्रीम कोर्ट में करिश्मा और संजय के बीच अलग होने को लेकर सहमति बन गई.
स्नैपशॉट
- करिश्मा को 2 बच्चों की कस्टडी सौंपी गई है, जबकि संजय को उनसे मुलाकात करने को अधिकार दिया गया.
- मुंबई में संजय कपूर के पिता का एक घर करिश्मा के नाम पर ट्रांसफर किया जाएगा.
- बच्चों की परवरिश पर आने वाले 10 लाख के खर्च की पूर्ति संजय कपूर के 14 करोड़ के बॉन्ड के मासिक ब्याज से होगी.
- सुप्रीम कोर्ट ने करिश्मा कपूर द्वारा अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ दर्ज कराई गई FIR रद्द कर दी.
गौरतलब है कि करिश्मा और संजय 14 साल पहले विवाह के बंधन में बंधे थे. विवाह के कुछ वक्त बाद से ही दोनों के बीच रिश्ते लगातार बिगड़ते चले गए. आखिरकार तलाक की अर्जी पर अदालत को फैसला करना पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)