ADVERTISEMENTREMOVE AD

KBC 12: कौन बनेगा करोड़पति, कब कहां और कैसे देखें ऑनलाइन 

KBC 2020: मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. 

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Kaun Banega Crorepati 12: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो 'कौन बनेगा करोड़पति' (Kaun Banega Crorepati) का 12वां सीजन आज से ऑनएयर होगा. शो का पहला एपिसोड आज यानि 28 सितंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शो को हर साल की तरह बॉलीवुड के शंहशाह अमिताभ बच्चन होस्ट करेंगे. अब सवाल है कि आप इसे कब, कहां और कैसे देख सकते हैं, आइए जानते हैं.

Kaun Banega Crorepati 12: कब और कहां देखें

कौन बनेगा करोड़पति के 12वें सीज़न का पहला एपिसोड 28 सितंबर को रात 9 बजे सोनी टीवी पर ऑन एयर किया जाएगा. शो सोमवार से शुक्रवार रात 9 बजे प्रसारित होगा.

मोबाइल और ओटीटी के दर्शकों के लिए भी यह शो इसी टाइम पर उपलब्ध रहेगा. इसके लिए वह सोनी लिव एप का इस्तेमाल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन की जरूरत पड़ेगी.

सोनी लिव के अलावा कुछ और मोबाइल यूजर्स के पास इसे देखने का मौका है. जिओ और एयरटेल के सब्सक्राइबर इसे शो के लाइव स्ट्रीमिंग का मज़ा जिओ टीवी और एयरटेल टीवी पर ले सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kaun Banega Crorepati 12: शो में बदलाव

कोरोना के चलते शो के फॉर्मेट में आपको बदलाव किये गए है. केबीसी 12 के सेट पर फास्टेस्ट-फिंगर टेस्ट राउंड खेलने वाले कंटेस्टेंट को एक होटल में क्वांरटीन किया गया है.

इसके साथ ही राउंड को खेलने वालों की संख्या घटाकर 8 कर दी गई है और सोशल डिस्टेंसिंग अनुसार सीटिंग अरेंजमेंट होगा.

शो के दौरान दर्शक नदारद रहेंगे. हालांकि, प्रतिभागियों को अपने साथ परिवार के एक सदस्य को लाने की मंजूरी होगी. ऐसे में ऑडिएशन पोल भी नहीं होगा इसकी जगह 'वीडियो-ए-फ्रेंड' नाम की लाइफलाइन का इस्तेमाल किया जाएगा.

इस बार का शो कोरोना काल के इर्द-गिर्द की थीम पर है टैग लाइन भी कमबैक वाली है. ऐसे में नए सीज़न में ज़्यादातर ऐसे प्रतिभागी देखने को मिलेगें, जो कोरोना काल में काफी प्रभावित हुए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kaun Banega Crorepati 12: घर बैठे 1 लाख जीतने का मौका

SonyLIV ने KBC प्ले अलॉन्ग सेगमेंट लांच किया है जिसके तहत हर दिन 10 लखपति बनाने का ऑफर दिया है. KBC प्ले अलॉन्ग में देशभर के दस विजेता पूरे सीजन में हर दिन 1 लाख रुपए जीत सकेंगे.

दर्शक टीमों में खेल सकते हैं और दोस्तों, परिजन के साथ अपनी टीम बना सकते हैं. टीम स्कोर व्यक्तिगत खिलाड़ियों के स्कोर का कुल योग होगा और शीर्ष स्कोरिंग टीम हर दिन 1 लाख पुरस्कार राशि जीतेगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×