ADVERTISEMENTREMOVE AD

Koffee with karan शो पर अनन्या पांडे-विजय का धमाका- इन 5 सीक्रेट का किया खुलासा

Ananya Panday और Vijay Deverakonda अपनी आगामी फिल्म लाइगर में एक साथ दिखेंगे

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कॉफी विद करण सीजन 7( Koffee with karan season 7) के चौथे एपिसोड में अनन्या पांडे और विजय देवरकोंडा गेस्ट थे. इस एपिसोड में भी पहले की तरह काफी मस्ती-मजाक और इसी के साथ पहले की तरह सच्चाई को स्वीकार करना, बातें और दिलचस्प खुलासे शामिल थे. दोनों एक्टर अपनी आगामी फिल्म लाइगर (Liger) में एक साथ देखे जायेंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हर बार कॉफी विद करण में कुछ नया देखने को मिलता है इस बार भी कुछ नया ही सामने आया है. जानते हैं इस एपिसोड के वे 5 यादगार पल जो दोनों एक्टर्स ने साझा किया और साथ ही कुछ ऐसी बातें जो अब तक लोगों से छुपी हुई थी.

1. सारा अली खान के बयान पर विजय का जवाब

कॉफ़ी विद करण सीजन 7 का दूसरा शो जिसमें सारा अली खान और जहान्वी कपूर गेस्ट थे उसमें दोनों अभिनेत्रियों ने विजय को पसंद करने की बात काबुली थी जिसमें उन्होंने विजय को 'स्लाइस ऑफ चीज' भी कहा था और सारा ने ये बात भी कबूल किया कि वह अभिनेता को डेट करना चाहेंगी. इसी को लेकर अभिनेता विजय का जवाब काफी बहुत मजेदार रहा. उन्होंने कहा कि 'सारा अली खान दयालु, प्यारी और सुन्दर हैं'.

2. अनन्या पांडे का आर्यन खान पर क्रश

अनन्या बचपन से सुपरस्टार शाहरुख खान के बच्चे सुहाना और आर्यन खान की दोस्त रहीं हैं, वहीं सुहाना खान और अनन्या पांडे बेस्ट फ्रेंड हैं. अनन्या ने इस बात का खुलासा किया कि जब वह बड़ी हो रहीं थीं तो आर्यन खान पर उनका क्रश था और अभी वह एक साथ होते तो ये पल बहुत सुहाना हो जाता 'बिलकुल एक फिल्म की तरह'.

3. विजय के रिश्ते की स्थिति में सवाल

विजय ने अपनी और को-स्टार रश्मिका मंदाना के साथ ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री को भी शेयर किया. इस जोड़ी ने काफी हिट फिल्में दी हैं. जब करण जौहर ने विजय से रश्मिका के सम्बन्धों के बारे में सवाल किया तो अभिनेता ने अफवाहों को इनकार करते हुए कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.

जब उनसे उनके वर्तमान रिश्ते के बारे में पूछा तो विजय कहते हैं- मेरे माता-पिता और मेरे डायरेक्टर के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं और मैं अपने डॉगी से भी प्यार करता हूं.

4. विजय की फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' पर सवाल

विजय देवरकोंडा की फिल्म अर्जुन रेड्डी का बॉलीवुड रीमेक कबीर सिंह है. यह फिल्म हिट जरूर हुई लेकिन कई लोगों ने इसकी आलोचना भी की है. बहुत आलोचकों ने इस फिल्म को 'नारी-विरोधी' भी कहा है. विजय ने इसको लेकर अपना जवाब दिया.

"अगर मैं एक अभिनेता के रूप में किसी पात्र के साथ सहानुभूति रखूं या उसे जज करूं तो मैं उस रोल को प्ले नहीं कर पाऊंगा."
ADVERTISEMENTREMOVE AD

"बल्कि मुझे फिल्म नारी-विरोधी नहीं लगी. ऐसा लग रहा था कि दो लोगों के बीच अनोखा रिश्ता था जो प्यार था. इसी जवाब के बाद करण का सवाल आता है क्या अर्जुन रेड्डी का लड़की पर हाथ उठना सही है तब विजय कहते हैं, ये कहने वाला मैं कोई नहीं हूं ये सही या गलत ये उन दोनों ने किया है जो जिंदगी भर खुश हैं.

5. अनन्या का मानना है 'आदित्य रॉय कपूर हॉट' हैं

अनन्या ने आदित्या का नाम लेकर जवाब दिया कि 'वो बहुत हॉट है मैं शायद अभी खुद नशे में हूं'. तभी करण ने पूछा कि क्या कभी आप दोनो रिश्ते में आएंगे, इसी का जवाब अनन्या ने दिया कि 'वो बहुत हॉट हैं, कल हो न हो...'

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×