आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा (Laal Singh Chaddha) 11 अगस्त को रिलीज हुई थी और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उस तरह से धमाल नहीं मचा पाई, जैसी उम्मीद आमिर खान की फिल्मों के लिए की जाती है. लाल सिंह चड्डा बॉक्स ऑफिस में फेल होती दिख रही है. फिल्म छठे दिन भी 50 करोड़ नहीं कमा पाई. बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म का पूरा बजट 180 करोड़ रुपए का है. आइए जानते हैं कि अब तक लाल सिंह चड्डा ने कितनी कमाई की है.
6 दिन में कितनी कमाई हुई?
11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक फिल्म ने सिर्फ 45-46 करोड़ ही कमा पाई है. माना जा रहा था कि फिल्म 15 अगस्त तक कुल बजट से ज्यादा की कमाई कर लेगी, लेकिन इस दिन बाकी दिनों से कम कमाई देखी गई. स्वतंत्रता दिवस को फिल्म 8 करोड़ रुपए जोड़ने में ही कामयाब हो सकी. छठे दिन को मिला कर फिल्म ने 48 करोड़ के आसपास तक की कमाई की है.
लाल सिंह चड्डा रिलीज होने वाले दिन 11.50 करोड़ रुपए की कमाई की और दूसरे दिन सिर्फ 7 करोड़ की कमाई की.
शनिवार को कलेक्शन में कुछ बढ़ोतरी देखने को मिली और फिल्म ने 8 करोड़ कमाए.
इसके बाद रविवार 14 अगस्त को फिल्म ने 10 करोड़ रुपये कमाए, जिसके चलते फैंस की उम्मीदें बढ़ीं थी, लेकिन 15 अगस्त को ये उम्मीदें टूटती दिखीं.
सोमवार से भी कम कमाई हुई मंगलवार 16 अगस्त को बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में 75 प्रतिशत की गिरावट आई. मंगलवार को सिर्फ 2.50 करोड़ की कमाई हुई. हर दिन कलेक्शन में गिरावट आ रही है.
उसी दिन रिलीज हुई रक्षाबंधन कितनी सफल?
आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन दोनों एक ही दिन रिलीज हुई और दोनों फिल्म लगभग एक जैसी ही रफ्तार से चल रही हैं. रक्षाबंधन फिल्म का बजट 70 करोड़ रुपये था और अब तक कलेक्शन सिर्फ 36.57 करोड़ ही है. कमाई के मामले में दोनों फिल्मों का एक जैसे ही हाल है.
ट्रोलर्स के टारगेट बने ऋतिक रोशन
एक्टर ऋतिक रोशन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लाल सिंह चड्डा के लिए ट्वीट किया, जिसके बाद ट्रोलर्स ने कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर सवाल किया.
यूजर्स ने ऋतिक से सवाल किया कि आपने 'द कश्मीर फाइल्स' पर क्यों नहीं ट्वीट किया. इसके बाद ट्विटर पर ऋतिक की आगामी फिल्म विक्रम वेधा के खिलाफ भी ट्वीट्स देखे गए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)