ADVERTISEMENTREMOVE AD

लता मंगेशकर की तबीयत खराब, अस्पताल में भर्ती

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की हालत में कुछ खास सुधार नहीं हुआ है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड सिंगर लता मंगेशकर की हालत में आज सुधार हुआ है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक लता मंगेशकर को सोमवार रात को वेंटिलेटर पर रखा गया था, लेकिन अब उनकी हालत में सुधार हो रहा है. उनके फेफड़े में इंफेक्शन बताया जा रहा है. लता को सीने में इंफेक्शन की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें सांस लेने में कठिनाई की शिकायत के बाद 2 बजे मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल ले जाया गया. लता मंगेशकर का अस्पताल के सीनियर मेडिकल एडवाइजर डॉ. फारूक ई उदवाडिया की निगरानी में इलाज चल रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
लता की बहन उषा मंगेशकर ने बताया कि उनकी सेहत को देखते हुए फिलहाल एक दो दिन अस्पताल में ही रखने का हमने फैसला लिया है. मंगेशकर की सेहत को लेकर बॉलीवुड स्टार्स भी परेशान हैं, बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी ने भी उनके सेहतमंद होने की दुआ मांगी है. 

लता मंगेशकर ने 10 नवंबर को, आशुतोष गोवारिकर की फिल्म ‘पानीपत’ में गोपिका बाई का किरदार निभा रहीं अपनी भांजी पद्मिनी कोहलापुरे का फर्स्ट लुक पोस्टर ट्विटर पर शेयर किया था.उन्होंने अपनी भतीजी और फिल्म की पूरी टीम को शुभकामनाएं भी दीं.

लता एक ऐसी गायिका हैं, जिनकी सुरीली आवाज सुनकर सरहद पर खड़े जवानों का हौसला बढ़ जाता है, उनकी आवाज की पूरी दुनिया कायल है. उन्हें किसी ने 'स्वर कोकिला' कहा, तो किसी ने 'सुरों की मल्लिका'. किसी ने 'स्वर साम्राज्ञी', तो हिंदुस्तान ने उन्हें अपना सबसे कीमती 'भारत रत्न' माना.

ये भी पढ़ें- बर्थडे स्पेशल:आखिर क्यों अपने गाने नहीं सुन सकती हैं लता मंगेशकर?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×