सेंसर बोर्ड की तमाम रुकावटों के बाद आखिरकर फिल्म लिपस्टिक अंडर माय बुर्का का ट्रेलर रिलीज हो गया है. सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को ‘असंस्कारी’ कह कर रोक लगा दी थी. यह ट्रेलर पुरुषवादी सोच पर एक बड़ा सवाल खड़ा करता है.
इस फिल्म को सेंसर बोर्ड ने जरूरत से ज्यादा महिला प्रधान बताते हुए सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया था. बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट न देने के लिए इंटीमेट सीन और गाली-गलौज की भरमार को भी कारण बताया था.
बॉलीवुड में कई हस्तियों ने 'लिपस्टिक अंडर माय बुर्का' को सर्टिफिकेट नहीं दिए जाने की निंदा की थी. इनमें फिल्मकार फरहान अख्तर और पूजा भट्ट शामिल थे.
कोंकणा सेन शर्मा, रत्ना पाठक शाह, अहाना और प्लाबिता बोरठाकुर जैसे कलाकारों से सजी इस फिल्म ने अपनी पहचान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाई है. इस फिल्म ने ‘स्पिरिट ऑफ एशिया अवॉर्ड’ और मुंबई फिल्म महोत्सव में लैंगिक समानता पर बनी सर्वश्रेष्ठ फिल्म के लिए ‘ऑक्सफेम अवॉर्ड’ जीता है.
सेंसर बोर्ड के साथ करीब 6 महीने की लड़ाई के बाद ये फिल्म पर्दे पर आने वाली है. इस फिल्म को अलंकृता श्रीवास्तव ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म 21 जुलाई को रिलीज होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)