23 मार्च को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना वायरस के प्रकोप को रोकने के लिए 14 अप्रैल तक 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की, जिसका मतलब ये है कि आने वाले कुछ समय के लिए हम सभी घर पर ही रहेंगे.
क्विंट ने टीवी एक्टर श्वेता तिवारी से बात की और ये जानने की कोशिश की कि उनकी लॉकडाउन लाइफ कैसी चल रही है और वो घर पर किसके साथ समय बिता रही हैं.
श्वेता ने हमें बताया कि वो घर पर अपने परिवार के साथ रहना बहुत पसंद कर रही हैं और आज कल वो सारी चीजें कर रही हैं, जो वो पहले समय ना मिलने की वजह से नहीं कर पाती थीं. जैसे कि अपने कुत्ते के साथ खेलना और दोपहर में सोना. श्वेता कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. आजकल वो अपने बच्चों में और खाना बनाने में बहुत बिजी रहती हैं. उन्होंने घर से काम करने को लेकर कुछ टिप्स भी शेयर किए. उन्होंने बताया कि सोशल डिस्टैंसिंग से उनकी जिंदगी में क्या बदलाव हुए हैं
“सोशल डिस्टैन्सिंग ने मुझे इस बात का एहसास दिलाया कि वो सारी छोटी- छोटी चीजें जिन पर मैं ज्यादा ध्यान नहीं देती थी, वो असल में बहुत जरुरी हैं. बाहर जाना, दोस्तों से मिलना, ड्राइव करना, वॉक करने के लिए जाना. जो भी हम रोज करते हैं अपनी आम जिंदगी में, हम उसे बहुत हल्के में ले लेते हैं. हम अपनी आजादी को हल्के में लेते हैं. मैंने ये महसूस किया कि हम अपने जीवन में, इन सभी छोटी चीजों के लिए बहुत भाग्यशाली हैं.”श्वेता तिवारी, एक्टर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)