ADVERTISEMENTREMOVE AD

भाई की बर्थ-डे पार्टी: लूलिया थी सबसे खास मेहमान

50 साल के हुए खानसाहब, पार्टी में लूलिया भी थी मौजूद

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

खानसाहब की पार्टी में लूलिया...

अब जश्न सलमान के जन्मदिन का हो और लूलिया वहां मौजूद न हो ये तो मुश्किल ही नहीं...नामुमकिन है.

पनवेल वाले फार्महाउस पर सितारों का जमघट लगा था. सलमान भी खुश थे, सालों बाद सलमान अपने जन्मदिन पर जश्न के मूड में थे. हिट एंड रन केस से बरी होने के बाद ये उनका पहला जन्मदिन था.

अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक, जैसे ही रात के 12 बजे, सलमान खान के पनवेल वाले फार्महाउस पर हैप्पी बर्थ-डे सलमान का शोर गूंज उठा. सलमान ने केक काटा और पार्टी शुरू हो गई.

अखबार में सूत्रों के हवाले से ये खबर छपी है कि पार्टी में लूलिया की मौजूदगी से सलमान काफी खुश नजर आ रहे थे. पार्टी के दौरान अक्सर लूलिया को सलमान के बगल में ही देखा गया. लूलिया खान परिवार से भी घुलती मिलती नजर आईं.

50 साल के हुए खानसाहब, पार्टी में लूलिया भी थी मौजूद
पहली और दूसरी तस्वीर में सलमान के पीछे आप लूलिया को देख सकते हैं (फोटो: ट्विटर)

कौन है लूलिया वंतूर?

50 साल के हुए खानसाहब, पार्टी में लूलिया भी थी मौजूद
लूलिया पेशे से एक टीवी प्रेजेंटर हैं (फोटो: फेसबुक)

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक लूलिया एक रोमानियन टीवी एक्ट्रेस और एंकर है. पिछले दो-तीन सालों से वो भारत में ज्यादा दिखती है.

50 साल के हुए खानसाहब, पार्टी में लूलिया भी थी मौजूद
भारतीय गेटअप में लूलिया (फोटो: फेसबुक)

लूलिया और सलमान की दोस्ती अक्सर सुर्खियों में रहती है. दोनों एक साथ फैमिली पार्टी और फंक्शन में भी देखे जाते हैं. सलमान खान प्रोडक्शन के तले बनी फिल्म ‘ओ तेरी’ में लूलिया ने एक आइटम नंबर भी किया था.

50 साल के हुए खानसाहब, पार्टी में लूलिया भी थी मौजूद
फिल्म ओ तेरी में लूलिया पर फिल्माया गया गाना. (फोटो: यूट्यूब)

सलमान और लूलिया की दोस्ती कब कहां और कैसे हुई ये तो कहना मुश्किल है. लेकिन अफवाहों की मानें तो लूलिया अब खान परिवार की काफी करीबी कहलाती हैं.

50 साल के हुए खानसाहब, पार्टी में लूलिया भी थी मौजूद
गाड़ी में सलमान और लूलिया (फोटो: योगेन शाह)


(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×