ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीवर की सफाई करते युवक की मौत,काला के निर्देशक रंजीत को आया गुस्सा

चेन्नई के एक बड़े मॉल में सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए एक शख्स की मौत हो गई.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

चेन्नई के एक बड़े मॉल में सेप्टिक टैंक की सफाई करते हुए एक शख्स की मौत हो गई. जिसको लेकर फिल्म ‘काला’ के निर्देशक पी ए रंजीत ने भी नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया है- ‘एक्सप्रेस मॉल में अरुण कुमार नाम के एक नौजवान की टैंक की सफाई के दौरान मौत हो गई. सरकार कितनी और मौतों के बाद ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रंजीत, काला और कबाली में रजनीकांत को निर्देशित कर चुके हैं. वो जाने माने निर्देशक हैं और अक्सर सामाजिक मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं.

चेन्नई के एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल में 25 साल के अरुण कुमार की अपने भाई को बचाने के चक्कर में मौत हो गई थी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अरुण का भाई सेप्टिक टैंक की सफाई कर रहा था, तभी अंदर उसका दम घुटने लगा, उसे बचाने के लिए अरुण सेप्टिक टैंक में घुसा था, उसने अपने भाई को तो बचा लिया, लेकिन वो खुद अपनी जिंदगी हार गया.

तमिलनाडु में इस तरह के हादसे अक्सर सुनने को मिलने लगे हैं. सोशियल जस्टिस एंड एम्पावरमेंट मिनिस्ट्री के आकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में सीवर की सफाई के दौरान कई लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×