ADVERTISEMENTREMOVE AD

Matto Ki Saikil Trailer: साइकिल खरीदने की जद्दोजहद करते दिखेंगे प्रकाश झा

निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'Matto Ki Saikal को लेकर चर्चा में बने हुए हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बॉलीवुड(Bollywood) को राजनीतिक, सामाजिक मुद्दों से जुड़ी सुपरहिट फिल्में देनेवाले, अपनी उम्दा और वास्तविक कहानियों से लोगों को बड़े पर्दे पर समाज को आईना दिखाने वाले, बेहतरीन निर्माता और निर्देशक प्रकाश झा अब एक्टिंग के फुल स्विंग में नजर आनेवाले हैं, फिल्म मट्टो की साइकिल से. जिसमें प्रकाश झा एक ऐसे मजदूर का किरदार कर रहे हैं जिसके लिए साइकल ही उसकी दुनिया है. जब ये रोल प्रकाश झा के पास आया तब उन्होंने देरी न करते हुए तुरंत हामी भर दी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

फिल्म के बारे में प्रकाश झा कहते हैं

" फिल्म की कहानी मेरे दिल को छू गयी,ये ऐसे लाचार रोजगारों की कहानी है जो बड़े बड़े हाईवे,रोड और ब्रिज तो बनाते हैं लेकिन खुद की जिंदगी ऐसी पथरीली रास्तों के बीच फंस के रह जाती है जिसकी कोई मंजिल नहीं,जहां कोई रोशनी नहीं, सिर्फ दर्द की अंधेरी रात बच जाती है. ये फिल्म मुझे मेरे 1980 की यादों में लेकर चली गयी जब मैंने अपने करियर की शुरूआत डॉक्यूमेंट्री फिल्म्स 'दामुल' से की थी जो कि मजदूरों के हालात पर बनाई गई थी"

उन्होंने आगे बताया कि "जब फिल्म के डायरेक्टर गनी मेरे पास ये स्क्रिप्ट लेकर आये और उन्होंने मुझे मट्टो का अहम किरदार निभाने के लिए कहा और जब मैंने फिल्म की कहानी सुनी, तो न सिर्फ एक्टिंग के लिए हां कहा बल्कि प्रोडक्शन की सहायता के लिए भी हाथ बढ़ाया"

डायरेक्टर एम गनी कहते हैं कि,

" ये एक रोज़मर्रा के मेहनताने पर गुजर बसर करने वाले मजदूरों और उनके परिवार की कहानी है जहां उनकी साइकिल उन्हें सबसे ज्यादा प्यारी हैं. ये फ़िल्म भले समकालीन विषय पर हैं,पर इसकी परिस्थिति, घटनाएं और लोग मेरे जीवन से लिये गए हैं. फ़िल्म की शूटिंग मथुरा में की गयी है"

'मट्टो की साइकिल' एक उम्मीद की कहानी है. मट्टो एक दिहाड़ी मजदूर है जो अपने चार सदस्यों के परिवार के लिए पैसे कमाने के लिए साइकिल से शहर जाता है. फिल्म में बताया जाता है कि कैसे वह और उसका परिवार जीवन के साधारण सुखों पर बातचीत करते हैं. क्या उनका जीवन बदल जाएगा, क्या आखिरकार,मट्टो एक नई साइकिल खरीदने के अपने सपने को साकार कर पायेगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मट्टो की साइकिल में प्रकाश झा के अलावा मथुरा के प्रतिभाशाली थिएटर आर्टिस्ट अनिता चौधरी, डिम्पी मिश्रा, आरोही शर्मा और इधिका रॉय भी हैं. जिसका प्रीमियर 2020 में 25वें बुसान अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में हुआ था. नवोदित फिल्म निर्माता एम.गनी द्वारा अभिनीत, यह एक स्लाइस-ऑफ-लाइफ फिल्म है. इस फिल्म का 17वें वार्षिक दक्षिण एशियाई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (SAIFF) में अमेरिकी प्रीमियर भी था. फिल्म काफी महोत्सव का हिस्सा भी बन चुकी है और अब जल्द जी सिनेमाघरों में 16 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×