ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब के पक्ष में बोलीं मिस यूनिवर्स हरनाज संधू, सोशल मीडिया पर हुईं ट्रोल

ट्रोल करने वालों ने हरनाज कौर संधू का सोशल मीडिया पर अपमान किया, किसी ने उन्हें मुस्लिम कौम की बेटी बताया.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

मिस यूनिवर्स 2021 (Miss Universe 2021) का ताज जीतने वाली भारत की हरनाज कौर संधू (Harnaaz Kaur Sandhu) सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं. उनके हिजाब पहनने के पक्ष में दिए गए बयान कई सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का कारण बना.

कुछ यूजर्स ने जरूर उनके सपोर्ट में लिखा लेकिन अधिकतर कमेंट्स और पोस्ट उनकी आलोचना में लिखे गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिजाब पर क्या है हरनाज के विचार

हिजाब पहनने को लेकर हरनाज कौर संधू ने स्पष्टरूप से कहा कि, "अगर कोई लड़की हिजाब पहनती है, तो यह उसकी पसंद है. भले ही वह यह किसी और के दबाव में कर रही हो, उसे उठकर अपनी आवाज उठाने की जरूरत है. उसे वैसे ही जीने दें जैसे वह जीना चाहती है. हम विभिन्न संस्कृतियों की महिलाएं हैं और हमें एक-दूसरे का सम्मान करने की जरूरत है."

बस इतना कहने पर सोशल मीडिया पर हरनाज के खिलाफ कई पोस्ट और कमेंट आने लगे. पापसी तन्नु नाम के ट्विटर यूजर ने हरनाज को मुस्लिम कौम की बेटी बता दिया. नीचे दिए गए ट्वीट में कमेंट पढ़ा जा सकता है-

0

शीतल चोपड़ा नाम की ट्विटर यूजर ने हरनाज को "ब्यूटी विथ नो ब्रेन" लिखा जिसका मतलब होता है- 'खूबसूरत लेकिन बिना अक्ल की'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×