ADVERTISEMENTREMOVE AD

रियल हीरोइन की कहानी है फिल्म ‘जूली 2’

सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिना किसी कट के पास कर दिया था और फिल्म को A सर्टिफिकेट भी दिया था.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

फिल्म 'जूली2' रिलीज से पहले ही चर्चाओं में शामिल हो गई थी, जब बोल्ड सीन्स होने के वावजूद पहलाज निहलानी ने इसे हरी झंडी दिखा दी थी.लेकिन हाल ही में फिल्म को लेकर एक और बड़ा खुलासा हुआ है, यह फिल्म 1990 और 2000 के दशक की एक फेमस ग्लैमरस एक्ट्रेस के जीवन पर आधारित है.

पहलाज निहलानी ने बताया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर फिल्म को कानूनी परेशानी से बचाने के लिए एक्ट्रेस के नाम का खुलासा नहीं कर रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मीडिया कि कुछ रिपोर्टस के मुताबिक ये एक्ट्रेस हिंदी फिल्मों के खान सुपरस्टार्स में से किसी एक के साथ करियर की शुरुआत चाहती थीं, लेकिन साउथ में तमिल और तेलुगू सिनेमा में उन्होंने अपना करियर बनाया. हालांकि, उनका अफेयर एक शादीशुदा तमिल-तेलुगू सुपरस्टार के साथ चला और वह भोजपुरी फिल्मों का बड़ा नाम बन गईं.

'जूली 2' की मेन एक्ट्रेस राय लक्ष्मी ने भी इस बात से इंकार नहीं किया है कि ‘जूली2’ फिल्म का किरदार किसी रियल बेस्ड करेक्टर पर आधारित है लक्ष्मी कहतीं हैं कि,

“मैं अपने किरदार और एक्ट्रेस के बीच समानता होने की बात से इनकार नहीं कर रही. दोनों में समानताएं हैं. मुझे नहीं पता कि यह जानबूझकर है या सिर्फ एक संयोग है.”

देखिए ‘जुली2’ ट्रेलर

हालांकि, निहलानी ने कहा, "यह निश्चित रूप से उस एक्ट्रेस पर आधारित है. यहां तक कि फिल्म का एक मेन करेक्टर भी उस एक्ट्रेस से जुड़ा हुआ है. हम उसके नाम का खुलासा नहीं कर रहे क्योंकि हम नहीं चाहते कि फिल्म रोक दी जाए."

उन्होंने कहा कि एक बार शुक्रवार को फिल्म रिलीज हो जाएगी, तो सभी को साफ हो जाएगा कि राज लक्ष्मी असल जिंदगी की किस एक्ट्रेस का किरदार निभा रही हैं.

निहलानी जब तक सेंसर बोर्ड के प्रमुख थे, तब तक तो वो संस्कारी कहे जाते थे. लेकिन जूली 2 में वो फिल्म के प्रजेंटर और डिस्ट्रीब्यूटर हैं. जो निहलानी जूली 2 जैसी बोल्ड फिल्मों में तमाम कट के सुझाव देते थे, वो इस फिल्म के पास होने पर बेहद खुश हैं. 

क्या निहलानी को किसी कानूनी मुसीबत का अंदेशा है?
निहलानी कहते है ‘यह संभव है कि एक्ट्रेस खुद को पहचान लेंगी और आगे आएंगी. हालांकि, हमने इसका किसी भी प्रेस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका जिक्र नहीं किया है. बता दें सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म को बिन किसी कट के पास कर दिया था और फिल्म को A सर्टिफिकेट भी दिया था.

(इनपुट:IANS )

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×