ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस फ्राइडे बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने आ रही हैं ये 3 फिल्में

इस शुक्रवार को ‘पोस्टर बॉयज’, ‘डैडी’ और ‘कालाकांडी’ के ट्रिपल डोज के लिए तैयार हो जाइए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सितंबर के दूसरे शुक्रवार, यानी आठ तारीख को बॉलीवुड की तीन दमदार फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन फिल्मों में सनी देओल और बॉबी देओल की 'पोस्टर बॉयज', अर्जुन रामपाल और ऐश्वर्या राजेश की 'डैडी', सैफ अली खान की 'कालाकांडी' शामिल हैं.

आइए जानते हैं इन फिल्मों की कहानी क्या है...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पोस्टर बॉयज

डायरेक्टर: श्रेयस तलपड़े

मुख्य एक्टर: सनी देओल, बॉबी देओल, श्रेयस तलपड़े

फिल्म 'पोस्टर बॉयज' एक मराठी फिल्म का रीमेक है. इसमें दोनों देओल भाइयों और श्रेयस तलपड़े की जबरदस्त कॉमेडी दिखाई गई है. फिल्म की कहानी तीन अभिनेताओं और नसबंदी के इर्द-गिर्द घूमती है. फिल्म में तीनों अभिनेताओं की जिंदगी में अचानक तब भूचाल आ जाता है, जब सारे गांव में हर जगह उनके पोस्टर लगे होते हैं.

पोस्टर में उनकी फोटो के नीचे लिखा होता है, "बिना टांका नसबंदी ऑपरेशन. हमने तो करवा लिया. आपने करवाया किया?" यहां से तीनों पोस्टर बॉय की जिंदगी में भूचाल की शुरुआत होती है. न्याय पाने के लिए तीनों पोस्टर बॉय सरकार से भी भिड़ जाते हैं.

0

डैडी

डायरेक्टर: आशिम अहलुवालिया

मुख्य एक्टर: अर्जुन रामपाल, ऐश्वर्या राजेश, निशिकांत कामत

अशीम अहलुवालिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'डैडी' गैंगस्टर अरुण गवली की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म में अर्जुन अरुण गवली की मुख्य भूमिका में हैं, जबकि दक्षिण की अभिनेत्री ऐश्वर्य राजेश उनकी पत्नी आशा गवली की भूमिका निभा रही हैं. अरुण गवली मुंबई अंडरवर्ल्ड से जुड़ा बड़ा नाम है.

साल 1970 में मुंबई की टेक्सटाइल्स मिल में ताला लग गया था. उसके बाद लाखों मजदूर बेरोजगार हो गए थे. भुखमरी फैल गई और तनाव बढ़ गया था. तभी उनमें से कुछ मजदूर अंडरवर्ल्ड की चपेट में आने लग गए. ऐसे ही बनी गैंगस्टर अरुण गवली की खतरनाक गैंग. ये कहानी इसी की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कालाकांडी

डायरेक्टर: अक्षत वर्मा

मुख्य एक्टर: सैफ अली खान, अक्षय ऑबेराय, कुणाल रॉय कपूर, दीपक डोब्रियाल

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान की नई फिल्म 'कालाकांडी' आठ सितंबर को रिलीज हो रही है. अक्षत ने इस फिल्म का निर्देशन करने के साथ-साथ इसकी कहानी भी लिखी है. कालाकांडी में दीपक डोबरियाल, विजय रज, कुणाल रॉय कपूर, सोबिता धुलिपला, अक्षय ओबरॉय, ईशा तलवार, शेनाज ट्रेजुरिवाला, शिवम पाटिल, अमायरा दस्तूर और नील भूपलम भी हैं.

ट्रेलर देखने से लगता है कि फिल्म में कॉमेडी का डबल डोज है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×