बेहतरीन एक्शन लेकर टॉम क्रूज वापस आ चुके हैं. एक बार फिर वे दौड़ रहे हैं, कूद रहे हैं, उड़ रहे हैं, लात-घूंसे चला रहे हैं. एक बार फिर चट्टानों से लटककर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. 'मिशन इंपॉसिबल-फॉलआउट' में 56 साल के टॉम क्रूज अपने जबर्दस्त परफॉर्मेंस से एक बार फिर ये साबित करते हैं कि एक्शन स्टार के तौर पर क्यों वे इतने शानदार हैं. उनका काम मेल एक्टर्स की पूरी पीढ़ी को प्रेरणा देता है.
टॉम क्रूज खतरनाक स्टंट सीन खुद करने के लिए मशहूर हैं. फिल्म में उनके हैरतअंगेज स्टंट आपकी सांसें थाम देता है. फिल्म की शूटिंग के दौरान खबर आयी थी कि क्रूज ने छत से छलांग लगाने के एक सीन को फिल्माते हुए अपना टखना तुड़वा लिया था, जिससे कई हफ्तों तक फिल्म की शूटिंग बंद रही थी.
डायरेक्टर की वापसी
'मिशन इम्पॉसिबल' सीरीज की फिल्मों में कई डायरेक्टर आए और गए. इनमें ब्रायन डी पाल्मा, जॉन वू, जेजे अब्राम्स, ब्रैड बर्ड, और क्रिस्टोफर मैक्वेरी शामिल हैं. पहली बार, सीरीज के फ्रेंचाइजी ने अपने किसी डायरेक्टर को दोहराया है, और वो हैं मैक्वेरी.
इस फिल्म में पिछली कड़ी के कई किरदार मौजूद हैं, जिससे ये अपने आप में एक डायरेक्ट सीक्वेल बन जाती है. मैकक्वेरी ने फिल्म की स्क्रिप्ट भी लिखी है.
एपोस्टल्स नाम का एक आतंकवादी गुट दुनिया में तबाही मचाने की योजना बना रहा है. अब दुनिया को बचाने की जिम्मेदारी इंपॉसिबल मिशन फोर्स के एजेंट एथन हंट और उनकी टीम के कंधों पर है.
मिशन इंपॉसिबल-फॉलआउट बेशक इस सीरीज की सबसे रोमांचक फिल्म है. जिस तरह से ये आपको अपनी जबरदस्त एक्शन में बांधे रखता है, ऐसा बहुत कम हॉलीवुड एक्शन फिल्में कर पाती हैं. टॉम क्रूज ने अपने काम से एक बार फिर अपनी काबिलियत साबित की है.
इस फिल्म को मिलते हैं 5 में से 4 क्विंट.
(लेखक एक पत्रकार, एक स्क्रीनराइटर हैं और एक कंटेंट डेवलपर हैं. इनकी ट्विटर आईडी है @RanjibMazumder)
ये भी पढ़ें - Review: ‘साहेब, बीवी और गैंगस्टर 3’ में नहीं है दम, संजय दत्त भी बेअसर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)